आपकेा बतादें की सप्ताह के पाचंवे दिन पर आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जहंा सोने को भाव मार्केट में 58,000 रूपये के दाम पर कारोबार करता हुआ दर्ज किया गया है. बुधवार को सोने के भाव को 58,151 रूपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया. जो की आज घट कर 58,055 रूपये तक पहुंच चुका है. कल ईद के कारण मार्केट बंद थी. बतादें की सोने के दाम में 96 रूपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की चांदी के भाव में 543 रूपये की गिरावट आई है. जिसके बाद चांदी के दाम 68,972 रूपये तक हो चुका है.
सोने के भाव में आ रही गिरावट
आपकेा बतादें की आज सोने के दाम में 96 रूपये की गिरावट आई है जिसके बाद से सोने का दाम 58,055 रूपये तक का हो गया है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट आज 88 रूपये तक गिर चुका है जिसके बाद से दाम अब 53,178 रूपये तक का हो गया है. सोने का भाव एक रेंज में कारोबार करता दिख रहा है. आपकेा बतादें की 23ब कैरेट सोने के दाम आज 95 रूपये तक घट चुके है जिसके बाद 23 कैरेट सोने के दाम 57,823 रूपये तक का हो गया है. इसके साथ ही 18 कैरेट सोने का दाम 28 जून को जो 43,613 रूपये का था आज 72 रूपये की गिरावट के साथ 43,541 रूपये तक जा पहुंचा है.
एक्सपर्ट के मुताबिक इस साल में सोने का भाव 63,000 रूपये के पार जाने के आसार है.