हफ्ते के पहले दिन सोमवार यानि आज के दिन सोने के भाव में गिरावट को दर्ज किया गया है. आपको बतादें की आज के दिन सोना 59,000 रूपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं बात अगर की जाए बीतें हुए शुक्रवार की तो बतादें की बीते शुक्रवार को सोने भाव तकरीबन 59,582 रूपये तक का था. जो की आज 212 रूपये तक गिर चुका है जिसके बाद से सोने के दाम 59,370 रूपये तक का हो चुका है. आपको बतादें की चांदी के दाम मेें आज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद से आज चांदी के दामों में 206 रूपये तक की बढ़ोतरी के बाद दाम 72,626 रूपये पर कारोबार कर रहा है.
सोने का भाव गिरा
आज सोने के भाव में आई गिरावट. जिसके बाद से सोने के भाव में 212 रूपये तक की गिरावट आई है. आज सोने का भाव 59,370 रूपये पर कारोबार करता हुआ दर्ज किया गया. आपको बतादें की 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी 194 रूपये तक की
गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद से 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54,383 रूपये तक हो चुका है.
बतादें की एक्सपर्ट ने इस बात की जानकारी दी है की इस साल सोने का भाव 64,000 रूपये तक का कारोबार कर सकता है.