Gold Price Today: आज सोने के भाव में कुछ मंदी देखनें को मिली है, जहां पर त्योहारी सीजन में लगातार सोने के दाम बढ़ रहे थे. अब सेाने के दाम में गिरावट देखनें को मिल रही है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आज 100 से 200 रूपये तक सोने का भाव गिर चुका है. जिसमें आज गोल्ड का प्राइस 61,790 रूपये तक के दाम पर कारोबार करता देखा जा रहा है. आपकेा बतादें, कि 22 और 24 कैरेट दोनों ही कैटेगरी के गोल्ड के दामों में गिरावट देखनें को मिली है. बात करें सिल्वर के प्राइस की तो आज सिल्वर के दामों में इजाफा देखनें को मिला है. जहां पर आज एक किलो चंादी के लिए ग्राहकों को 75,200 रूपये तक का दाम चुकाना पड़ सकता है.
जानिए अपने शहरों में आज गोल्ड का प्राइस
राजधानी में आज सोने का भाव
बात करें अगर देश की राजधानी दिल्ली की, तो यहां पर आज 24 कैरेट की कैटेगरी में गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम के लिए 61,790 रूपये तक की हो गई है. इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज प्रति 10 ग्राम के लिए 56,500 रूपये तक पहुंच गया है.
मुंबई में आज सोने का भाव
आज देश की आर्थिक राजधानी में गोल्ड की कीमतें कुछ इस प्रकार से है. यहां पर 22 कैरेट गोल्ड खरीदनें के लिए आपको प्रति 10 ग्राम सोने पर 56,350 रूपये तक का दाम चुकाना पड़ सकता है. इसके अलावा 24 कैरेट की कैटेगरी में आज गोल्ड का प्राइस प्रति 10 ग्राम सोने के लिए 61,470 रूपये तक का हो गया है.
चुन्नई में आज गोल्ड का दाम
तमिल नाडू की राजधानी चेन्नई में आज गोल्ड का प्राइस 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम के लिए 62,180 रूपये तक का हो चुका है. वहीं पर 22 कैरेट की श्रेणी में आज ये प्राइस प्रति 10 ग्राम के लिए 57,000 रूपये तक पर बिजनेस कर रहा है.