सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला। लेख में लिखा ‘सरकार लोकतंत्र से घृणा करती है।’

gandhi

कांग्रेस नेता और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने एक लेख लिखकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। नरेंद्र मोदी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने और संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया है. सोनिया गांधी ने कहा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व के लिए सरकार का गहरा तिरस्कार परेशान करने वाला है।

‘द हिंदू’ अखबार के संपादकीय पेज पर छपा लेख।

‘द हिंदू’ अखबार के संपादकीय पेज पर छपे लेख में सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र की तीनों स्तंंभों को सिस्ट्मैटिक तरीके से नष्टर किया है। हाल ही में खत्मभ हुए संसद के बजट सत्र का हवाला देते हुए सोनिया ने लिखा कि बीजेपी सरकार ने विपक्ष को जनता की आवाज उठाने से रोका। सोनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मीडिया को डरा-धमका कर उसकी स्वेतंत्रता छीन ली है।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भाषा पर सवाल।

सोनिया गाँधी ने लिखा है कि मोदी सरकार न्याीयपालिका को नीचा दिखाने में लगी है। उन्होंेने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भाषा पर सवाल उठाए। सोनिया ने लिखा कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं के नफरती बयानों पर प्रधानमंत्री चुप्पीी साधे रहते हैं। इसी तरह चीन के साथ सीमा विवाद के मसले पर भी सच नहीं बोलते। सोनिया ने लिखा है कि आने वाले दिन काफी अहम है। कांग्रेस पार्टी समान विचारों वाले दलों के साथ हाथ मिलाकर भारत के संविधान की रक्षा के लिए हर कोशिश करेगी।

ट्वीटर पर शेयर किया लेख।

सोनिया गांधी के लेख को कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। INC TV ने भी इसे ट्वीट किया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं समेत कार्यकर्ता भी सोनिया का लेख सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top