सोनाली बेंद्रे को जब देखते हैं तो लगता है जैसे उनके लिए उम्र की घड़ी रुक सी गई है। चाहे इनकी 4 साल पहले की तस्वीरें देखें या फिर 14 साल पुरानी, चेहरे के ग्लो से लेकर ग्लैमर से भरा अंदाज आज भी वैसा का वैसा ही बरकरार नजर आता है। बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उम्र के साथ ये निखार और बढ़ा ही है। इसी का सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम@iamsonalibendre)
सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो ।
सोनाली की ये सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें अदाकारा ने खुद अपने हैंडल पर शेयर किया है। इनमें उन्हें रानी पिंक कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। इस आउटफिट की फिटिंग ऐसी थी, जो सोनाली की कर्वी बॉडी फ्रेम को बहुत खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही थी।
48 साल की इस अदाकारा को आमतौर पर डीसेंट कट के कपड़ों में देखा जाता है, लेकिन उन्हें अपने फैन्स को सरप्राइज करना भी बखूबी आता है। इस बार भी सोनाली ने ऐसा ही किया। उन्होंने जो पिंक मिडी ड्रेस पहनी थी, उसमें प्लंजिंग नेकलाइन और रूश्ड डीटेल थी, जिसने पूरे लुक में हॉटनेस का तड़का लगा दिया।
सोनाली बेंद्रे की ये अनीवन हेमलाइन वाली गॉरजस ड्रेस वैसे तो अपने आप में ब्यूटीफुल लुक देने के लिए काफी थी, लेकिन उन्होंने जब इसे मस्टर्ड कलर की लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया, तो स्टाइल कोशन्ट और हाई हो गया। दो रंगों का कंट्रास्ट पूरी अपीयरेंस को और कितना आकर्षक बना रहा था, इसे आप भी इस तस्वीर में आराम से नोटिस कर सकते हैं।
अपने इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सोनाली ने जूलरी को मिनिमल रखा था। उन्होंने अट्रैक्टिव नेकपीस पहना था, जिसके साथ मैचिंग रिंग एंड ईयररिंग्स भी थीं। सोनाली का मेकअप नैचरल टोन रखते हुए उनके बालों को मेसी पोनी में बांधा गया था।