Gold Price Today: पिछले कई दिनों से सोने के दाम में उतार चढ़ाव देखनें को मिल रहे है. जिसमें आज गोल्ड के प्राइस में इजाफा देखनें को मिला है. त्योहारी सीजन के बाद से अब देश भर में बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. जिसके चलते अब सोने का दाम भी हाई होता नजर आ रहा है. शादियों के सीजन में अक्सर सोने की डिमांड में काफी ज्यादा इजाफा देखनें को मिलता है. जिसके कारण से आज 24 कैरेट कैटेगरी में सेाने की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 62,440 रूपये की हो चुकी है.बात करें अगर सिल्वर के दामों की तो आज चांदी के दाम 76,200 के रेट पर बिजनेस कर रहे है.
आज ये है सोने का दाम
दिल्ली में आज सोने का दाम
आज राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें प्रति 10 ग्राम पर 57,250 तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही बात करें अगर 24 कैरेट गोल्ड के बारें में तो आज इस कैटेगरी में सोने की कीमत 62,440 रूपये पर बिजनेस कर रहे है.
मुंबई में आज गोल्ड का प्राइस
आर्थिक राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने का दाम आज 62,290 रूपये पर ट्रेड कर रही है. इसके साथ ही 22 कैरेट में प्रति 10 ग्राम के लिए यहां पर 57,100 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.
चेन्नई में आज सोने का दाम
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज गोल्ड का प्राइस कुछ इस प्रकार से है. यहां पर 22 कैरेट में गोल्ड का प्राइस प्रति 10 ग्राम के लिए 57,550 रूपये तक का हो चुका है. इसके साथ ही में 24 कैरेट की कैटेगरी में प्रति 10 ग्राम के लिए कीमतें आज 62,780 रूपये पर पहुंच चुकी है.
अहमदाबाद में आज सोने का भाव
अन्य शहरों में बात करें अगर गुजरात के अहमदाबाद की, तो यहां पर 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के लिए आपको 57,150 रूपये तक की कीमत अदा करनी पड़ सकती है. इसके साथ ही में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के लिए यहां पर आपको 62,340 रूपये चुकाने पड़ सकते है.