आपको बतादें की Hyundai हुंडई ने अपनी बहुत सी गाड़ियों को न्यू सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है. जिनमें प्रीमियम हैचबैक कार आई20 के साथ SUV Creta और Venue शामिल है. असके अलावा बताया जा रहा है की कंपनी ने इन अपडेटस के बावजुद गाड़ियों की कीमतों में कोई इजाफा नही किया है.
साउथ कोरिया की इसव कंपनी ने अपने अधिकतर वाहनों को अपडेट किया है. जिनमें कंपनी की कुछ फेमस गाड़ियां जैसे SUV Creta, Venue, i20 शामिल है. आपको बतादें की कंपनी ने अपनी इन गाडियों में सेफ्टी फीचर्स को बेहतर करने की कोशिश की है. जिसके बाद से ये गाड़ियां अब और ज्यादा सेफ बन चुकी है. इसके बलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की कंपनी ने गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को ऐड करने के बावजुद भी इन कारों की कीमतों में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नही की है. तो चलिए जानते है इन गाड़ियों के न्यू फीचर्स के बारें में.
हुडंई की Creta में है क्या नया
आपको बतादें की कंपनी ने इस गाड़ी में थ्री.प्वाइंट सीट बेल्ट को बतौर स्टैंडर्ड के साथ शामिल किया है. जिसें अब आप कंपनी के सभी वेरिएंट में देख सकते है. हुडंई की ये कार सबसे बेस्ट कार मानी जाती है. जिसकी सेल भी काफी जबरदस्त है. और इसके साथ ही न्यू अपडेट के कारण ये कार काफी बेहतर हो गई है. कंपनी ने इस कार में एड्जेस्टेबल हेडरेस्ट 60.40 स्पिलिट रियर बेंच सीट को भी शामिल किया है.
इन अपडेट के साथ अब कार को ज्यादा आरामदायक और सेफ बना दिया गया है जिसके बाद से ग्राहकों का सफर और बेहतर किया जा सकें. इसमें अब आपको पैनोरमिक सनरूफ के साथ रियर विंडो ब्लाइंड्स को ऐड किया गया है जिससे पिछे बैठने वाले यात्रियों का सफर और आरामदायक बन गया है. आपको बतादें की इस कार की कीमत 10,87,000 रूपये है.