Sapna Chaudhary : सुपर हॉट हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के जलवे और उनके चर्चे किसी से छुपी नहीं है. आए दिन उनके कई सारे वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा देते है. हर एक वीडियो में आप भीड़ की संख्या देख अंदाजा लगा सकते है कि सपना चौधरी को लोग किस कदर चाहते है.
यहां तक की सपना का डांस लोगों को इतना पसंद है की उनकी कई साल पुरानी वीडियो भी काफी धूम मचाती हुई आज के समय में नजर आ जाएंगी. कुछ ऐसा ही अब होता हुआ नजर आ रहा है. सपना चौधरी का 5 साल पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर आज छाया हुआ नजर आ रहा है. पहले आप इस विडियो पर नजर डालें.
दोस्तों आए दिन वैसे तो सपना चौधरी डांस के जरिए अपनी धमक दिखाकर धूम मचाती रहती है. लेकिन इस बार पुराने वीडियो के साथ भरी स्टेज में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं, उन सभी लोगों पर बिजली गिरते हुए अपनी अदाओं से सपना चौधरी दिखाई दे रही है.
इस वीडियो को लोग अब तक 12 मिलियन बार देख चुके हैं. यहां तक की हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हरियाणवी गाने लत लग जावेगी गाने पर नाच रही है. वीडियो को आप भी एक बार देखें.