आपको बतादें की देश भर में इस्तेमाल हो चुकी कारों का बिजनेस भी अब काफी ज्यादा ग्रो कर रहा है. जहां आपको बेहतर से बेहतरीन सस्ती और अच्छी सेकेंड हैंड गाड़ी मिल जाएगी. अब ऐसे में जो लोग लो बजट में कार को खरीदने की सोख् रहे है या फिर थोड़े ही समय के कार लेना चाहते है तो वे लोग ज्यादातर यूज कार मार्केट की और देखते है. ताकि उन्हें कम पैसों में एक सही कार मिल जाएं. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारें में बताने जा रहे है जिनका ध्यान आपने कोई भी इस्तेमाल हुई कार को खरीदते समय रखना होगा. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
तुरंत ना खरीदें कार
जब भी आप एक यूज कार मार्केट में जाते है और कारों को देखतें है तो बहुत से लोग गाड़ी को खरीदने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहते है. ऐसे में कई बार कार को सही से चैक भी नही करते है और हां कह देते है. तो इसलिए ये बहुत जरूरी है जब भी आप कोई सैकेंड हैंड गाड़ी खरीदें तो उस कार के बारें में अच्छे से जान लें.
आरसी की करें अच्छे से जांच
जिस भी गाड़ी को आप खरीदने के लिए जा रहे है उसके लिए ये बेहद जरूरी है की आप उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानि आरसी के बारें में अच्छे से जान लें. सभी चिजों को बारिकी से देंखे. कई बार ऐसा देखा गया है की लोग जल्दबाजी या फिर भरोसे के चलते गाड़ी के कागजों को सही से नही देखते है. जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी हो जाती है. सेंकड हैंड गाड़ी के कागजों की अच्छे से जांच पड़ताल करें.
गाड़ी के 3 से 4 बार लें टेस्ट ड्राइव
जब भी आप कोई सकेंड हैंड गाड़ी खरीदे उसके लिए ये जरूरी है की आप 3 से 4 बार गाड़ी की टेस्ट र्डाइव करें ताकि आपको गाड़ी के बारें में थोड़ी पता चल सके की गाड़ी सही से काम करती है या नही. कई बार लोग एक ही बारी में गाड़ी का राउंउ लेते ही उसे खरीद लेते है. तो ऐसी गल्ती ना करें.