नई दिल्ली : यह बात तो आप सभी लोग जानते हैं आवंला हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद सभी पोषण तत्व हमारे शरीर को पूरी तरीके से फिट और बीमारियों से दूर रखने का काम करते हैं. चाहे आंखों की रोशनी को बढ़ाने की बात हो या फिर पेट संबंधित बीमारियां. हर एक चीज के लिए आवंला काफी लाभकारी राम बड़ा इलाज माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप आंवले को सुखाकर खाएंगे, तो इससे आपके शरीर को कई सारे अद्भुत फायदे मिलेंगे. तो लिए आज इस खबर में जानते हैं सूखा हुआ आंवला खाने के बेहतरीन फायदे.
पेट दर्द होगा दूर
पेट की दर्द की समस्या हो या फिर कब्ज गैस वाली समस्या. हर एक पेट संबंधित समस्याओं का इलाज है सूखा आंवला. अगर आप रोजाना सूखा हुआ आंवला खायेंगे, तो आपकी पाचन क्रिया एकदम तंदुरुस्त रहेगी साथ ही पेट संबंधित बीमारियां दूर हो जाएंगी.
इम्यूनिटी बढ़ाएगा
सूखे हुए आवंला में विटामिन सी और बाकी के पोषण तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करते हैं. तो अगर आप भी इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहते हैं तो एक सूखा हुआ आंवला अपनी डाइट में शामिल करें.
उल्टी से राहत
अगर आपको भी उल्टी जैसा फील होता है तो इसके लिए आप सूखे हुए आवंला को मुंह में डालकर हल्के हल्के चूसकर इस समस्या का समाधान पा सकते हैं.
एनर्जी देगा
ऐसे कई लोग हैं जो हमेशा थकावटपन महसूस करते हैं. साथ ही उनकी बॉडी भी बिल्कुल आलस जैसी हो जाती है. तो ऐसे में आप अपनी एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रोजाना डाइट में शामिल कर लें सुखा हुआ आवंला. इस सेवन आपकी बॉडी को पूरी तरह से शक्ति देगा. साथ ही आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ दिन भर काम करेंगे. तो आप इसको एनर्जी डोज के तौर पर भी ले सकते है.