Uttarakhand Tunnel Collapse: बीते 10 दिनों से उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर फसे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए कड़ी मुसक्कत की जा रही है. आपको बतादें, कि कल के दिन यानि 21 नवंबर को इस सुरंग में फसे मजदुरों की कुछ फोटोज और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद से इस रेस्क्यू अभियान में तेजी देखनें केा मिली है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि जल्द से जल्द इन सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा.
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि यहां पर रेस्क्यू अभियान तेजी से जारी है. जहां पर दिनों रात ड्रिलिंग का काम जारी किया गया है, और साथ ही में मशीनों को भी एयरलिफ्ट किया जा चुका है. मजदूरों केा बचानें के लिए हर जरूरी चीज की जा रही है, जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द टनल के अंदर से बाहर निकाला जा सके. मलबे के अंदर पाइप भी डाले जा चुके है. इसके साथ ही में ये संभावना जताई जा रही है, कि आज देर रात में या फिर कल तक 41 मजदूरों को टनल के भीतर से निकाल लिया जाएगा.
मजूदरों के लिए किए जा रहे है ये इंतजाम
पिछले 10 दिनों से मजदूरों को बचाने के लिए ये रेस्क्यू मिशन अभी भी जारी है, जिसमें अब तेजी देखनें केा मिल रही है. बतादें, कि जैसे ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा वैसे ही उनके लिए एंबुलेंस यहां पर तैनात है. जिससे उसे मदद दी जा सके. कल तक सभी 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा. श्रमिकों को रेस्क्यू करने में अब वायु सेना भी अपना सहयोग दिखा रही है, जिसमें मजदूरों को बचाने के लिए बहुत सी मशीनों केा देश भर से एयरलिफ्ट भी कराया जा रहा है. जिन्हें बैंगलुरू से एयरलिफ्ट कराया गया है.