Health Tips: आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखनें के लिए टाइम ही नही मिल पाता है. वहीं कुछ लोग अपनी हेल्थ को लेकर के कुछ ज्यादा ही सीरियस भी होते है. गलत खान पान और खराब जीवन शैली के चलते लोगों को मोटापे के कारण से कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप खुद को हेल्दी रख सकते है. साथ ही ये फूड आइटम्स आप अपने नाश्ते में भी खा सकते है. जो कि स्वाद में काफी ज्यादा टेस्टी होते है. तो आइए जानते है.
सबसे पहले आपको बतादें, कि हेल्दी ब्रेकफास्ट में ये बेहद जरूरी है, कि आप कुछ ऐसा खांए जिससे आपको दिन भर कुछ ज्यादा भूख ना लगे. क्योंकि ऐसे में ही आप अपने वजन को भी कंट्रोल में रख सकेंगे. बॉडी को फिट एंड फाइन रखनें के लिए लो फैट फूड आइटम्स ही आपकी मदद कर सकते है. ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ ऐसे पराठों को ऐड कर सकते है. जिनमें फैट की मात्रा कम और पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा पाई जाए. तो ये कुछ बेहतरीन विकल्प.
गोभी और लहसुन के पराठों को अपनी डाइट में करें शामिल
आपको बतादें कि अगर आप अपने वजन को घटाने में लगे है. इसके साथ ही चाहते है, कि कुछ हेल्दी, टेस्टी और ऐसा कुछ मिलजाए जिससे आपका वजन ना बढ़े. तो आप अपनी डाइट में गोभी और गार्लिक के पराठों को शामिल कर सकते है. इसे बनानें की विधि भी काफी सिंपल और आसान है. आपको केवल एक गोभी का फूल लेना है, इससे आप अच्छे से कद्दूकस कर के एक बाउल के अंदर डाल लें. जिसमें आपने सभी जरूरी मसालों को भी डाल लेना है. वहीं साथ ही में आपने इसके अंदर गार्लिक और अदरक का पेस्ट डालना है. आपकेा बतादें, कि अदरक और लहसुन आपके शरीर में बहुत से फायदे करते है और साथ ही वजन को घटानें में भी कारगर माने जाते है. इसके बाद घी की मदद से आप पराठे बनाकर के सेक लें.