अगर आप भी हाल ही में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए ये खबर काफी फायदेमंद होने वाली है. यहां पर आपकेा हम बताने जा रहे है एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. बतादें की ये एक ऐसा बिजनेस जिसमें आपकेा काॅम्पटिशन बेहद कम मिलता है. हम बात कर रहे है सुपारी के पेड़ के बारें में. आपको बतादें की सुपारी का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन भारत में किया जाता है. बतादें की भारतीय मार्केट में इसका इस्तेमाल गुटखा, पान और धार्मिक चीजों के लिए किया जाता है. दुनिया भर में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सुपारी का प्रोडक्शन भारत में ही हेाता है. वहंी आपकेा बतादें की सुपारी की खेती को किसी भी तरह की मिटटी में किया जा सकता है. इसके साथ ही आपकेा जानकारी दें दे की दोमट चिकनी मिटटी इसके लिए सबसे बेहतरीन माना गई है.
बतादें की इसके पेड नारियल के पेडों की तरह काफी लंबे होेते है. जिनकी लंबाई तकरीबन 50 से 60 फीट लंबी होती है. वहीं 7 या 8 सालों में इन पेड़ों पर फल लगना शुरू हो जाते है. इसके साथ आपकेा बतादें की एक बार आप इस पेड़ की खेती करते है तो आप दशकों तक इससे कमाई कर सकते है. जानकारी के लिए बतादें की एक बार लगाने के बाद इमें पानी की व्यवस्था बेहतरीन होनी जरूरी है. इसमें संभावना है की कही पर जलभराव भी हो सकता है.
कैसे करें इस बिजनेस की शुरूआत?
बतादें की इस खेती की शुरूआत करने के लिए आप बीजों से पौधे लगा सकते है. जिस प्रकार नर्सरी का काम किया जाता है ठीक उसी तरह से आप इस खेती को शुरू कर सकते है. जब ये बीज पौधों में तबदील हो जाते है तो इनकी रोपाई की जाती है. इसकी खेती को जुलाई के महीनें में करने से आपको ज्यादा फायदे मिल सकते है. इसके साथ ही आप इसमंे गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते है.
बतादें की इस पौधे पर आए फूलो को केवल तभी तोंडे जब ये पूरी तरह से पक जाए. इसके साथ ही आपकेा बतादें की सुपारी की कीमत बाजार में काफी अच्छे पैमाने पर बिक जाती है जिसमें की आपको मार्केट में इसकी कीमत 400 रूपये से 700 रूपये तक मिल जाएगी.