नई दिल्ली: ओप्पो आए दिन नए नए धमाके कर और नए नए फोन के न्यू एडिशन लॉन्च कर, सभी फोन कंपनियों के नाक में दम करता रहता है. एक बार फिर ओप्पो ने अपना एक ऐसा सॉलिड न्यू फोन पेश कर दिया है. जिसे देखकर सैमसंग और मोटो जैसी पुरानी कंपनी भी डर गई है.
जी हां दोस्तों ओप्पो ने आपकी बार एक ऐसा दमदार और सॉलिड लुक वाला हैंडसेट पेश किया है. जिसे देखकर लोग खरीदने का मन बना ही लेंगे. ओप्पो ने इस बार जो फोन लॉन्च किया है, इस हैंडसेट का नाम है Oppo Reno 8 Pro Limited Edition. आइए आपको इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देते है. साथ ही इसमें मिलने वाला स्टोरेज स्पेस और कैमरा क्वालिटी भी बताएंगे.
Oppo Reno 8 Pro 5G smartphone Features
सबसे पहले इस फोन को स्टाइलिश बनाने वाली डिस्प्ले की बात करते है. इस फोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. जो की फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ अवेलेबल मिलेगी.
फोन में मिलने वाले स्टोरेज स्पेस की अगर बात करें तो. इस फोन में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलने वाली है.
Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone Camera
अब बात आती है इस फोन में मिलने वाले रापचिक कैमरा की. तो आपको बता दें, इसमें आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका 50MP का दिया गया है. बाकी के दो अन्य कैमरे इसमें आपको 8MP+2MP के दिए जा रहे है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी ले लिए इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo Reno 8 Pro Limited Edition 5G Smartphone Battery
OPPO के इस फोन में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो. इस फोन में आपको सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 80W की, 45000 एमएएच की पावरफुल और दमदार बैटरी दी गई है.
Oppo Reno 8 Pro Limited Edition 5G Smartphone Price
अब बात आती है इस धांसू फोन की कीमत की. तो आपको बता दें, इस फोन की कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 45,999 रुपए है.