आपको बतादें की सुजुकी मोटरसाइकिल इंड़िया के टू व्हीलर की बिक्री में काफी इजाफा देखा गया है. बताया जा रहा है की कंपनी के सबसे ज्यादा वाहनो की बिक्री मार्च के महीनें में हुई है. आइए जानते है कितनी हुइ अप्रैल के महीने में बिक्री.
कंपनी के टू व्हीलर्स की बिक्री में इस महीने में काफी बढ़ोतरी को देखा गया है. बताया जा रहा है की अप्रैल के महीने में कंपनी के टू व्हीलरर्स के कारोबार में एक बेहतरीन ग्रोथ हुई है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस साल अप्रैल मंे सुजुकी ने करीबन 88,731 इकाइयों की बिक्री की है. जिसेमं कंपनी ने लगभग 23.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है. बतादें की घरेलू बाजार बिक्री इस साल 67,259 इकाइयों की हुई है. वहीं निर्यात का आकड़ा तकरीबन 21,472 इकाइयों का दर्ज किया गया है.
मार्च में कितनी रही बिक्री
सुजुकी के वाहनो के कीबिक्री के लिए मार्च का महीना काफी बेहतरीन साबित हुआ. बतादें की कंपनी ने मार्च के महीने में लगभग 97,584 यूनिटस की बिक्री की. जो की बताया जा रहा है की ये बिक्री पिछले साल 2022 की बिक्री के मुताबिक 49 फीसदी तक अधिक है. इस साल अप्रैल की बात की जाए तो ये बिक्री घटकर 88,731 यूनिटस की हो गई है. जिसेमं लगभग 10 हजार यूनिटस कम हुए है. मार्च में घरेलू बाजार में तकरीबन 73,069 यूनिटस की बिक्री की है. वहीं निर्यात मे ये आकड़ा 24,515 यूनिटस का सामने आया है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने हाल ही में ये जानकारी देते हुए ये बताया है की सुजुकी मोटरसाइकिल इंड़िया जल्द ही डबल डिजिट का आकड़ा पार कर लेगी. इसके साथ ही उन्होनें ये भी बताया है की कंपनी ने अप्रैल के महीने मंे 23.3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्ज किया है.