Syria War: जहां पर दुनिया में इजरायल और हमास के बीच में बड़ा घमासान युद्ध चल रहा है. वहीं पर अब सीरिया में भी एक बड़े युद्ध का आगाज हो चुका है. जिसमें कि अब विद्रोहियो ने सीरिया के अंदर आंतक मचाना शुरू कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 1 जनवरी यानि न्यू ईयर के दिन पर सीरिया में सेना और विद्रोहियो के बीच में जमकर गोलीबारी हुई है. जिसमें कई लोगों के मरने की खबर भी सामने आ रही है. आपको बतादें, कि ये जंग उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुई है. जहां पर 19 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
न्यू ईयर के दिन पर सीरिया के कई इलाकों में इन हमलो को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट के हवाले से ये पता चला है, कि कल यानि 1 जनवरी को सीरिया के सरकार के कंट्रोल में आने वाले प्रांत अलेप्पो के दो गांवों में बड़ी बमबारी को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है, कि इन गांव में नुबुल और जहरा गांव का नाम शामिल है. जहां पर एचटीएस ने बमबारी की है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इस बमबारी के दौरान इन गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति समेत एक छोटी बच्ची और एक महिला की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग इस हमले में घायल भी हुए है. विद्रोहियो ने इस हमले को अंजाम दिया है. जिसमें सीरियाई सेना भी पुरी तरह से भड़क चुकी है.
सीरियाई सेना ने दिया जवाब
आपको बतादें, कि विद्रोहियों के इस बमबारी के हमले क बाद से ही सीरियाई सेना काफी ज्यादा अलर्ट हो गई है. जहां पर कल के दिन ही सीरियाई सेना ने इस हमले का जवाब विद्रोहियों को दे दिया है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि कल एचटीएस के हमले के बाद से ही सीरियाई सेना ने दारात इज्जा शहर जो कि अलेप्पो प्रांत का ही एक हिस्सा है. वहां पर सीरियाई सेना ने कई इलाकों में बमबारी कर विद्रोहियों को करारा जवाब दिया है. वहीं साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि इस हमले के बाद से ही दारात इज्जा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग इस हमले के दौरान घायल भी हुए है. रिपोर्ट के माध्यम से ये पता चला है, कि कल के इस बड़े हमले के बाद से 8 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. साथ ही में 10 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे है.