विंध्य के लिए आज बड़ा दिन होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 15 अप्रैल 2023 को सीधी आएंगे। बता दें को दौरे को दृष्टिगत रखते हुए परिवर्तित यातायात व्यवस्था पर सीधी पुलिस की एडवाइजरी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार एडवायजरी अनुसार दिनांक 14.04.2023 की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 15.04. 2023 के रात्रि 10.00 बजे तक कार्यक्रम स्थल हिनौता एवं गोतरा की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीधी जिले की मझौली तहसील के महखोर गांव में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होंगे, इसके अलावा धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजे धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। दोपहर एक बजे हेलीकाप्टर से गोतरा से महखोर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
जिला सत्कार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजे धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा आयेंगें। मुख्यमंत्री गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गोतरा से महखोर के लिए रवाना होंगें। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगें तथा गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रीवा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगें।
दोपहर को आएंगे रीवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दोपहर बाद 3.15 बजे सीधी जिले के महोखर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत शाम 6 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना हो जायेंगे।