सीएम योगी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी।पुलिस जांच में जुटी

697be750 346d 446b 8e00 5e5225038b3c

भारत में मानो जैसे नेताओं को जान से मारने की धमकी तो आम सी बात हो गई है। अभी कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल आया था ।और उसके पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी वैष्णव समाज ने जान से मारने की धमकी दी थी तो अब योगी आदित्यनाथ के लिए यह धमकी भरा फोन आया है।

योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं सीएम योगी को मिले इस धमकी के बाद यूपी पुलिस के साथ ही सभी एजेंसियां भी जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भेजी है. यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है. एफआईआर के मुताबिक, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सएप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था. जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी पहली बार नहीं मिली। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक हफ्ते पहले भी उन्हें फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर की गई थी, इस पोस्ट में भी सीएम योगी गोली से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, पुलिस अब मिली धमकी के मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है। 

पीएम मोदी को भी मिली थी धमकी।

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। प्रधानमंत्री के केरल दौरे से पहले धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इसमें पीएम के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया था। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था। पुलिस ने रविवार को धमकी देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली से पहले धमकी भरे पत्र में एक एड्रेस लिखा हुआ था, जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि उस व्यक्ति को फंसाने के लिए किसी ने उसके घर के पते का इस्तेमाल किया है। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top