आपको बतादें की हर एक घर में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. बतादें की ये केवल हमारें खाने के स्वाद को ही नही बढ़ाता है बल्कि इसके अंदर बहुत से औषधिय गुणों को पाया जाता है. इसके इस्तेमाल से ही बहुत से लोग अपने बढ़ते हुए वजन को कम करते है. इसमें शहद डालकर के लोग रोजाना सुबह इसका सेवन करते है. इसके साथ ही नींबू की मदद से हमारे शरीर में पाचन की प्रक्रिया को सही करने में मदद मिलती है. नींबू के तो अनगिनत फायदे होते है लेकिन आपकेा बतादें की इसकी पत्तियों के फायदों के बारें में आपका जानना बेहद जरूरी है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है नींबू की पत्तियों के फायदों के बारें में तो चलिए जानते है इसके बारें में.
क्या होते है नींबू की पत्तियों के फायदे?
आपको बतादें की नींबू की ही तरह इसकी पत्तियों में भी विटामिन सी को पाया जाता है. जिसकी मदद से आयरन को अब्जाॅर्ब कर लिया जाता है. वहीं इसके साथ ही नींबू की पत्तियों के सेवन से शरीर में खून की कमी नही होती है. बतादें की नियमित रूप से जब आप नीबूं की पत्तियों का सेवन करते है तो इसकी मदद से आपकी इम्यूनिटी बेहतर बनती है. इसके साथ ही बदलते हुए मौसम से होने वाले इफेंक्शन से भी ये आपकेा बचाने में मदद करता है. स्किन की समस्याओं को दूर करने में भी ये आपकी मदद करता है. त्वचा पर होने वालें रोग जैसे सिरोसिस और एक्ने को हटाने मंें भी नीबूं की पत्त्यिां मददगार साबित होती है. वहीं ये आपके चेहरे पर एक बेहतरीन ग्लो लेकर आती है.?
सिरदर्द में देता है राहत
आपकेा जानकर हैरानी होगी नींबू की पत्तियों को केवल सूंघनें से ही स्ट्रेस काफी हद तक कम हो जाता है वहीं इससे माइग्रेन के दर्द में काफी आराम आता है. नींबू की पत्तियों की भीनी खुशबू मन को शांत रखनें में काफी मदद करती है.





