दिल्ली से लंदन तक की उड़ान भरने के लिए एयर इंडिया के दो A-350 विमान अब तैयार है. दिल्ली से लंदन तक के रास्ते की दो उड़ानों में रोज A 350- 900 विमान शामिल होंगे. एयरलाइन के द्वारा उनके एक बयान में कहा गया कि “एयर इंडिया हमारे उड़ान अनुभव को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहा है.”एयर इंडिया के यह विमान 1 सितंबर को दिल्ली से लंदन के लिए हीथ्रो मार्ग से उड़ान भरेंगे. इसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत सी चीजों को अपडेट किया गया है. साथ ही यात्रियों को इन विमानों में प्रीमियम इकोनामी और बिजनेस क्लास भी देखने को मिलेंगी. जिनका लाभ यात्री ले पाएंगे और एक अलग ही अनुभव महसूस करेंगे. बताया जा रहा है कि यह विमान हफ्ते में 14 बार उड़ान भरेंगे.

एयर इंडिया के इन दो विमान के कारण अब यात्रियों को दिल्ली से लंदन तक के मार्ग के लिए लगभग 336 सीट के लगभग हर हफ्ते मिल सकेंगी. इस उड़ान को एयरलाइंस के मुख्य अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने एयर इंडिया के लिए अपने एक बयान में महत्वपूर्ण पड़ाव बताया है.
एयर इंडिया एयरलाइंस हफ्ते में दिल्ली से 17 और मुंबई से 14 मिलकर 31 उड़ान भर्ती है. इसके अलावा और इंडिया बेंगलुरु अमृतसर अहमदाबाद गोवा से लंदन गैटविक के लिए भी उड़ान भरती है. हर हफ्ते इस रास्ते पर एयर इंडिया के द्वारा 17 बार उड़ान भरी जाती है.