भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दर्द एक बार फिर छलक आया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को लेकर एक प्रतिक्रिया दी. इस ट्वीट में सिंधिया ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते.
हाल ही में दिग्विजय बुरहानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने आये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने अपनी ही पार्टी के अल्पसंख्यक ग्रामीण जिला अध्यक्ष और पार्षद की मंच पर जमकर किरिकिरी कर दी जिसके बाद
विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस को मजबूत व एकजुट करने बुरहानपुर पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने अपने ही पार्टी के अल्पसंख्यक ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पार्षद अबरार सहाब को मंच से उतारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद नाराज अल्पसंख्यक नेता ने दिग्विजयसिंह के प्रति नाराजगी जताई है। और दिग्विजयसिंह के इस रवैये का विरोध किया है। अचानक भाषण के दौरान दिग्विजयसिंह ने भाषण रोककर ऊंची आवाज में बोलकर अल्पसंख्यक नेता को मंच से उतरने को कहा। अल्पसंख्यक नेता अबरार ने एक बड़े नेता के रवैये पर कड़ी निंदा जताई है वही अब ये मामला तूल पकड़ते जा रहा है।
दीगर है कि साल 2020 के मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले सिंधिया ने पहले भी कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं पर कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और उनकी बात न सुनने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने पार्टी भी ऐसे ही आरोप लगाते हुए छोड़ी थी.
सिंधिया ने लिखी ये बात।
सिंधिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो के प्रतिक्रिया में लिखा- अपनी पार्टी के ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्रकारी तरीक़े से पेश आने व दुर्व्यवहार करने की दिग्विजय जी की पुरानी आदत रही है. उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे. राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें.
केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- ‘आपके सीख के लिए धन्यवाद महाराज!!’