आपको बतादें की ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस बात का पता चला है की इस साल 4 जुलाई से सावन के महीनें की शुरूआत होने जा रही है. बतादें की हिंदू धर्म में सावन के महीनें को काफी पवित्र माना जाता है. वहीं सावन के पवित्र महीनें के साथ ही कावड़ लेकर आने की यात्रा को भी शुरू कर दिया जाता है. आपको बतादें की सावन के महीनें में लोग भगवान शिव की अराधना करते है जिसमें की कई भक्त पैदल चलकर कावड़ लेकर आते है. पैदल चलकर यात्रा करते हुए भक्तगण गंगा नदी का पवित्र जल कावड़ में भरकर लेकर आते है. क्योंकि लोगों की ऐसी मान्यता है की सावन का महीना भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय है. शिव भक्त इस महीनें में भक्त मस्ती में झूम उठते है. इसके साथ ही ऐसा माना जाता है की जो भी कावडियां सावन में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल से अभिषेक करते है उनकी मनोकामना भी भगवाल शिव पूरी करते है.
इस बार 59 दिनों का होने वाला है सावन
आपको बतादें की इस बार के सावन में ये बात बेहद खास है की इस बार सावन की अवधि 59 दिनों तक की होने वाली है. यानि इस साल सावन 4 जुलाई को शुरू होकर 15 अगस्त तक रहने वाला है. यानि ये सावन तकरीबन 2 महीनें तक चलेगा और भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर जमकर बरसने वाली है. बतादें की इस सावन के महीनें में भक्तों को कुछ नियमों का खास पालन करना होता है. अगर इन नियमों का पालन सही ढंग से नही किया जाता है तो परिवार के सदस्यों को दुख भोगना पड़ता है.
इन नियमों का रखेें ध्यान
बतादें की जब तक घर ये कावड़ लेने गया हुआ सदस्य वापस नही आता है तब तक परिवार के सभी लोगों केा शाकाहारी भोजन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही सावन के महीनें के दौरान किसी बच्चे या फिर पशु पक्षी को ना मारें. कावड़ लेकर आने के बाद घर में हवन और यज्ञ के साथ भगवान शिव को धन्यवाद दें.