आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल करने में मारूति कंपनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि लोग इस कंपनी की गाड़ियों को खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करते है इसके साथ ही ये गाड़ियां काफी किफायती दामों में बेची जाती है. हाल ही में कंपनी ने अपना एक 3.o विजन लाॅन्च किया है. जिसमें कपंनी ने आने वाले साल 2031 के लिए कुछ प्लान को तैयार किया है. आपको बतादें की कंपनी ने फाइनेंसियल ईयर 31 तकरीबन 1.5 मिलीयन गाड़ियों की प्रोडक्शन करने का एक प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही कपंनी का विजन यह है की मारूति कपंनी मार्केट में साल 2031 तक तकरीबन अपने 28 न्यू व्हीकल को पेश कर देगी.
ईवी प्लान
कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट को जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है की कंपनी की 8 साल की व्यवसायिक योजना के खत्म हो जाने के बाद से हर साल में लगभग 4 मिलीयन व्हीकलस की प्रोडक्शन को शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने बताया की इस प्रोडक्शन मे 15 प्रतिशत यानि 6 लाख गाड़ियां ईवी होने वाली है. वहीं दस लाख वाहन यहां पर हाइब्रिड होने वाले है. कंपनी की 4 मिलीयन प्रोडक्शन में से 3.2 मिलीयप यूनिट घरेलू बाजार के लिए बनाई जाने वाली है वहीं हाइब्रिड और ईवी के लिए कंपनी का प्रोडक्शन 40 प्रतिशत तक होगा.
निर्यात के लिए होगा इतना प्रोडक्शन
आपकेा बतादें की कंपनी के विजन के मुताबिक कपंनी की प्रोडक्शन 2.25 मिलीयन से बढ़कर आने वाले सालों में 75 प्रतिशत की बढ़त के साथ चार मिलीयन यूनिट तक की हो जाएगी. इसके साथ्पा ही कंपनी का निर्यात यूनिट 7.5 लाख यूनिट तक होने की संभावना है.
Maruti Electric Car EVx
बतादें की इस साल आॅटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने अपनी इलेकक्ट्रिक कार EVx को लाॅन्च किया था जिसके बाद से ही कंपनी का ये दावा था की वे जल्द ही साल 2025 तक इलेक्ट्रिक कार का एसयूवी वर्जन लाॅन्च कर सकते है.