साल 2023 में मारूति कंपनी की इस कार की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए डीटेल्स

Best Selling Car

Maruti WagonR: आपको बतादें, कि इस साल बहुत सी गाड़ियों की बेहतरीन डिमांड मार्केट में हमे देखने को मिली है. जिनमें सबसे ज्यादा गाड़ियां हर बार की ही तरह से मारूति कपंनी की ही देखनें को मिली है. आपको बतादें, कि मारूति कंपनी अपनी बेहतरीन गाड़ियों, फीचर्स और किफायती दामों के लिए जानी जाती है. ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको उन गाड़ियों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मार्केट में अभी तक सबसे ज्यादा डिमांड बनी हुई है. तो चलिए जानते है.

Maruti WagonR

सिर्फ अभी ही नही बल्कि मारूति की ये कार एक लंबे समय से ही बेस्ट सेल शो कर रही है. बतादें, कि कंपनी की इस कार को सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि मार्केट में अभी तक इन 11 महीनों के दौरान वैगनआर कार के तकरीबन 1,92,793 यू​निटस को बेचा जा चुका है. इसकी बेहतरीन बिक्री का कारण ये है, कि कंपनी की इस कार की कीमतें काफी किफायती दामों में उपलब्ध कराई गई है. आपको बतादें, कि इस कार में बेहतरीन फीचर्स आपको देखनें को मिलते है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस कार के सभी बेहतरीन फीचर्स के बारें में.

WagonR LXI

सबसे पहले आपको बतादें, कि इस कार में आपको एम्बर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, अल फ्रंट एयरबैग, बीडी के साथ एबीएस, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी-कलर बंपर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखनें को मिलते है. वहीं इस कार के लिए आपको 5,39,500 रूपये की कीमत चुकानी पड़ेगी.

WagonR VXI

मारूति कंपनी की इस कार में आपको बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन् समेत, स्प्लिट-फोल्डिंग, ब्लूटूथ के साथ स्मार्ट प्ले डॉक, दो स्पीकर, हिल होल्ड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखनें को मिलते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top