आपको बतादें की भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में अब बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. बताया जा रहा है की साल 2022 में इलेक्ट्रिक कारों में लगातार 223 प्रतिशत की बढ़त को देखा गया है. जिसमें तकरीबन 48,000 कार है. बतादें की साल 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी इजाफे को दर्ज किया गया था. तो चलिए जानते है इस पूरे आकड़ो के बारें में.
टाटा मोटर्स कर रही मार्केट में लीड
बतादें की भारत की बेहद फेमस कंपनी Tata Motors टाटा मोटर्स मार्केट में केवल दो इलेक्ट्रिक कारों के बेस पर पहले नंबर पर बनी हुई है. एक रिपोर्ट से ये पता चला है की कंपनी ने अपनी नेक्सन ईवी और साथ ही टिगोर ईवी के कारण मार्केट में करीब 86 प्रतिशत की हिस्सेदारी को अपने कब्जे में किया हुआ है. बाजार में 86 प्रतिशत की हिस्सेदारी के चलते टाटा मोटर्स पहले नंबर पर बनी हुई है. इसके बाद आपको बतादें की MG Motors एमजी मोटर्स की ने जिसने की बाजार में 9 प्रतिशज की हिस्सेदारी ले रखी है. इन कारों के बाद आती है Hyundai हुडंई कंपनी की जिसने की मार्केट में 1.6 फीसदी की हिस्सेदारी को दर्ज कर रखा है. कंपनी लिस्ट में दूसरे या फिर तीसरें नंबर आती है. हाल ही में ही टाटा मोटर्स कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती दाम वाली इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम है को मार्केट में लाॅन्च किया है.
प्रीमियम कार
बात करें अगर लक्जरी ब्रांड की तो आपको बतादें की ये ब्रांड भी भारत में बहुत सी लोकप्रिय कारों को बेचते है लेकिन अगर इनकी हिस्सेदारी को देखा जाए तो ये केवल 1 प्रतिशत से भी कम है जिसका सबसे बड़ा कारण है इन कारों की मंहगी कीमतें. बतादें की टाटा मोटर्स बाजार की हिस्सेदारी में सबसे आगे इसलिए है क्योंकि लोगों के हिसाब से टाटा कंपनी की गाड़ियों की कीमतें काफी कम और किफायती है.