भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास ले सिया है। इसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की पार्टी भी दी जिसमें क्रिकेट जगत के कई पूर्व सितारों के अलावा अन्य खेलों के दिग्गजों ने इसमें शिरकत की। सानिया मिर्जा ने 5 मार्च को अपने टेनिस करियर की शुरुआत हैदराबाद की जिस जगह से की थी वहां जाकर उन्होंने अपना विदाई मैच खेलने के साथ करियर का समापन खुशी के आंसुओं के साथ किया।
देश के लिए 20 साल तक खेलना , सम्मान की बात।
सानिया जब स्टेडियम पहुंचीं तो सभी ने उनका तालिया बजाकर स्वागत किया। सानिया ने दो मिश्रित युगल प्रदर्शनी मुकाबले खेले और दोनों में जीत हासिल की। सानिया मिर्जा ने कहा, ”मैं आप सभी के सामने अपना अंतिम मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। देश के लिए 20 साल तक खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। ये खुशी के आंसू हैं। मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी।”
नम आँखों से लिया सन्यास।
उन्होंने नम आंखों के साथ अपने करियर का समापन हैदराबाद में किया. उन्होंने इसी स्थान से अपने टेनिस करियर की शुरुआत की थी और इसका अंत भी यहीं पर किया. सानिया ने हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में अपने करियर का अंतिम मुकाबला खेला.
रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह सहित कई हस्तियां हुई शामिल।
सानिया का यह मैच देखने के लिए कई दिग्गज मैदान पर मौजूद थे. रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह और उनकी सबसे अच्छी दोस्त बेथानी माटेक सैंड्स भी यह मैज देखने पहुंची. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई हस्तियां शामिल थीं.
‘ऐसे भी लोग थे जिन्होंने कहा था कि हम नहीं कर सकते थे ‘
सानिया ने कहा, ‘ऐसे भी लोग थे जिन्होंने कहा था कि हम नहीं कर सकते थे, हम ‘क्रेजी’ थे। 30 साल पहले उन्हें यह कहने के लिये मैं उन्हें दोषी नहीं मानती हूं, किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम तरह से लोगों से भरे स्टेडियम में खड़े होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज जो कुछ भी हूं, मेरे माता पिता ने मुझे यह बनाया है और मेरी बहन ने मुझे यह बनाया है, मैं जो भी हूं।’ आगे सानिया ने कहा कि भले ही उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह भारत और तेलंगाना में टेनिस और खेलों का हिस्सा बनी रहेंगी।