Wrestler Protest: आपको बतादें, कि हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ् के लिए नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. जहां पर विरोध के लिए अब पहलवानों ने धरना देना शुरू कर दिया है. ऐसे में नवनियुक्त अध्यक्ष का एक बड़ा बयान भी चर्चा को लेकर के सामने आ रहा है. वहीं आपको बतादें, कि महिला कुश्ती की बेहतरीन खिलाड़ी साक्षी मलिक ने भी कुश्ती से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बजरंग पुनिया ने भी अपने पद्मश्री पुरस्कार को मीडिसा के सामने रख दिया है. ऐसे में भारतीय कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष का एक बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते है भारतीय कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह का बड़ा बयान.
खबरों के हवाले से एक इंटरव्यू के दौरान जब भारतीय कुश्ती संघ् के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने बयान दिया है. आपको बतादें, कि इस इंटरव्यू के चलते उनसे साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने पर सवाल किया है. जिस पर जवाब देते हुए, संजय सिंह ने बताया हे, कि खिलाड़ी अपने काम पर लग चुके है. जहां पर सभी एथलीट अपनी तैयारी पूरी कर चुके है. साथ ही उन्होनें इस बात को निजी करार देते हुए, ये कहा है, कि वे इस बात पर कुछ नही बोलना चाहते है. साथ ही में संजय सिंह ने बताया है, कि वे पिछले 12 सालों से संघ् के साथ में काम कर रहे है. जहां पर वे कोई डमी उम्मीदवार के रूप में काम नही कर रहे है. उन्होनें बताया है, कि केवल उनके बृज भूषण के करीबी हो जाने भर से वे अपराधी तो नही है.
पहलवान संग्राम सिंह ने भी दिया बड़ा बयान
आपको बतादें, कि पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने भी हाल ही में अपने बयान को जारी करते हुए कहा है,कि धरना दे रहे सभी खिलाड़ियों को केवल अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही अपने करियर को ही फॉलो करना चाहिए. इसके साथ ही में उन्होनें अपने बयान को पूरा करते हुए कहा है, कि देश हमेशा रहने वाला है. वहीं उसी प्रकार से ये सरकारें आती जाती रहने वाली है. जिसमें कि खिलाड़ियों को अपने करियर से पिछे नही हटना चाहिए.