सांसद मीसा भारती लैंड फार जॉब स्कैम मामले में आज जांच एजेंसी के सामने पेश होंगी।।

tejshvi

विपक्ष के नेताओं ने लगातार गैर-बीजेपी सियासी दलों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन को कटघरे में खड़ा किया है. विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर CBI और ED का गलत इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने कहा है कि इन कार्रवाईयों से जांच एजेंसी की साख खराब हो रही है.

तो वही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती लैंड फार जॉब स्कैम मामले में आज यानी शनिवार को जांच एजेंसियों के सामने पेश होंगे। तेजस्वी यादव सीबीआई जबकि मीसा भारती ईडी के सामने पेश होंगी।

हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया”

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे। तेजस्वी सीबीआई आफिस पहुंच गए हैं, जहां उनसे लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी।

झुकना बहुत आसान है, लड़ना मुश्किल

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। हमने उसमें शुरू से ही सहयोग किया है। जो देश में माहौल है, वो आप देख ही रहे हैं। झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

तेजस्वी से पूछताछ दिल्ली के CBI दफ्तर में होगी। इससे पहले CBI ने तेजस्वी यादव को तीन बार समन दिया था, लेकिन तेजस्वी पत्नी के बीमार होने की बात कह कर पेश नहीं हुए थे।

इसके बाद तेजस्वी CBI के समन को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट ने डिप्टी CM की CBI के समन को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

हालांकि CBI ने कोर्ट में कहा कि वे फिलहाल तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे। CBI आज तेजस्वी यादव से कुछ दस्तावेज दिखाकर उनसे पुष्टि करेगी। ये दस्तावेज लैंड फॉर जॉब्स मामले से जुड़े हुए हैं।

शिवसेना नेता, प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अडानी समूह और कर्नाटक के भाजपा विधायक के यहां नकदी बरामदगी पर ईडी चुप है लेकिन जब विपक्ष की बात आती है तो वह अति उत्साही हो जाती है. चाहे दिल्ली हो या बिहार, या तेलंगाना हो या फिर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र. इसे इतिहास में स्वतंत्र एजेंसियों के सबसे काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा- जब उन्हें झुकने के लिए कहा गया तो वे रेंगने लगे.’

विपक्ष ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर मोदी सरकार देश के विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है. साजिश के तहत सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर ही सीबीआई – ईडी की रेड करवाई जा रही है. आज जिस तरह से पक्षपातपूर्ण तरीके से सरकारी एजेंसियां कार्रवाई कर रही है उससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top