मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया यानी MG ने बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है। MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। ये टाटा की टियागो EV से भी करीब 50 हजार रुपए सस्ती है। इसमें दो दरवाजे और चार सीट है। इसे कंपनी ने हाल के दिनों में पेश किया था। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने eZS को पेश किया था।
15 मई से बुकिंग होगी चालू।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 15 मई से कंपनी इसकी बुकिंग चालू करने वाली है। इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। वहीं, कार की टेस्ट ड्राइव भी 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के साथ ही मई महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। इस कार में सबसे खास बात ये है कि ये मौजूदा Tata Tiago EV से भी कम की कीमत में आई है। कंपनी ने इसे महज 8.69 लाख रुपये में लॉन्च किया है।
सीट को फोल्ड कर बढ़ा सकते हैं बूट स्पेस।
कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है। EV में दो दरवाजे दिए गए हैं और इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की हैं।
एक्सटीरियर डिजाइन।
एमजी ने कॉमेट को टॉलबॉय डिजाइन देने की कोशिश की है। इसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। EV में 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन व्हील दिए हैं।