Healthy Drinks: सर्दियों को इंतजार बहुत से लोगों को रहता. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस मौसम में खानें का मजा बेहद बेहतरीन और अलग होता है. लेकिन जितनी ये सर्दियां हमें अच्छी लगती है, उतना ही ये हमें परेशान भर करती है. जिसमें हम बहुत जल्दी जल्दी ही बीमार होने लग जाते है. इस मौसम में आमतौर पर लोगों के अंदर सर्दी जुकाम और डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां सामने आती है. जिससे हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में आपको बतादें, कि हमारी दादी नानी हमें कुछ काढ़े बनाकर के पहले पीलाया करती थी. जिससे हमें इन सभी परेशानियों में राहत मिल जाती थी. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, कुछ ऐसे ही काढ़ों के बारें में. जिन्हें पीकर के आप स्वस्थ रह सकेंगे. साथ ही में आप इन सर्दियों का मजा भी उठा पांएगे. तो आइए जानते है.
सबसे पहले जान लीजिए कि आखिर काढ़ा क्या होता है. आपको बतादें, कि पहले के समय में कुछ आयुर्वेदिक चीजों को पानी में मिलाकर के एक दवाई को तैयार किया जाता था. आज के समय में भी इन काढ़ों की मदद से बड़ी बड़ी दिक्कतें ठीक की जाती है. ऐसे में आज जान लीजिए इनके बारें में.
तुलसी पत्तों से बना हुआ काढ़ा
आपको बतादें, कि तुलसी के पत्तों को हमारें शरीर के लिए बेहतरीन माना गया है. जिसमें तुलसी के पत्तों को पानी में छोटे चम्मच दालचीनी, काली मिर्च और कसी हुई अदरक के साथ मिलाकर के उबाला जाता है. जिसके बाद ये काढ़ा पूरी तरह से बन कर के तैयार हो जाता है. ऐसे में आप इसका सेवन करते है, तो आपको बहुत से फायदें मिल सकते है. जिसमें आपका जुकाम आसानी से ठीक हो जाएगा. वहीं आपको पाचन से जुड़ी कोई परेशानी नही होगी.
गिलोय से बनांए काढ़ा
आपको बतादें, कि गिलोय से बने काढ़ें को अगर आप पीते है. तो इससे आपको खांसी और जुकाम में बहुत प्रभाव देखनें को मिलता है. साथ ही आपको बुखार भी कम आएगा. आपकी इम्यूनिटी को भी ये बूस्ट कर देता है. आप इसका रोजाना सेवन करते है. आपको बतादें, कि इस गिलोय का पाउडर भी आपको मार्केट में मिल जाएगा. जिसे उबाल कर के आप तैयार कर सकते है.
दालचीनी से बनें काढ़े का करें सेवन
सर्दियों के मौसम में पाचन और जुकाम ज्यादातर देखनें को मिलता है. जिसमें आपको दालचीनी से बनें काढ़े का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके लिए आपकेा एक पैन के अंदर थोड़ा सा पानी ले लेना है. वहीं इसमें थोड़ा सा दालचीनी पाउडर अच्छे से मिला कर के उबालना होगा. इसमें आपको अगर स्वाद को बढ़ाना है,तो आप इसके अंदर शहद मिला सकते है.