Healthy Drink: अक्सर देखा जाता है, कि सर्दियों के मौसम में हम बहुत जल्द ही बीमार हो जाते है. इस मौसम में ठंड लगने के कारण् से सर्दी और जुकाम की समस्या बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाती है. जिसमें ठीक होने में भी काफी समय लग जाता है. वहीं जब हम ठीक होते है, तो भी काफी कमजोर फील करते है. इसके साथ ही सर्दियों के इस मौसम में हमारा डायजेशन प्रोसेस भी काफी धीमा हो जाता है, जहां पर आसानी से हम अपना खाना नही पचा पाते है. ऐसे में कमजोर इम्यूनिटी भी इस मौसम के दौरान देखनें को मिलती है. जिसके कारण से तेजी से हम किसी भी संक्रमण की चपेट में आसानी से आ जाते है. ऐसे में अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है, जो सर्दी के दौरान जल्द बीमार हो जाते है. तो ये ब्लॉग आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपको बतानें जा रहे है, ऐसी ड्रिंक्स के बारें में जिनका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी काफी हद तक स्ट्रांग हो जाएगी. साथ ही आप कम बीमार होने लगेंगे. आइए जानते है.
हल्दी और अदरक की ड्रिंक का सेवन आपकी इम्यूनिटी को बनाएगा बेहद मजबूत
अगर आप चाहते है, कि सर्दियों के मौसम में आप कम से कम बीमार पड़े और इस मौसम का बेखौफ मजा ले सके. तो इसके लिए आपको रोजाना इस हल्दी और अदरक से बनी ड्रिंक का सेवन करना होगा. आइए जानते है इसे बनानें का सही तरीका.
हल्दी और अदरक का ड्रिंक
आपको सबसे पहले थोड़ा सा पानी लेना होगा. जिसमें आपको संतरे के छिलकों को अच्छे से उबाल लेना है. इसके बाद में आपने तकरीबन 200 ग्राम हल्दी को लेना है. वहीं 100 ग्राम अदरक को कूटकर के इसके मिक्सर के अंदर डाल देना है. इसमें एक नींबू निचोड़ें और थोड़ी सी काली मिर्च इसके अंदर डालें. जैसे ही आप मिक्सर के अंदर इन सभी चीजों को पीस लेंगे. वैसे ही आपके पास एक पेस्ट बन कर के तैयार हो जाएगा. जिसको आपने छान लेना है.आप इसके अंदर संतरे के छिलकों का पानी डाल कर के इस पी सकते है. आपको बतादें, कि ये ड्रिंक ना केवल आपकी इम्यूनिटी को बढ़ानें में आपकी मदद करेगी, बल्कि आपकी स्किन और बालों को भी बेहतर बनाएगी.