Dehydration In Winters: आमतौर पर ये देखा जाता है, कि हम सभी लोग सर्दियों के मौसम में कम से कम पानी पीते है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि सर्दियों के ठंडे मौसम में हमे कम प्यास लगती है. जिसके कारण हम प्रयाप्त मात्रा में पानी नही पी पाते है. ऐसे में हमारे शरीर में पानी की कमी यानि डिहाइड्रेशन की परेशानी हो जाती है. जिसमें हमारा सिर चकराने लगता है. वहीं आपको बतादें, कि शरीर के अंदर इलेक्ट्रोलाइटस का बैलेंस बिगड़ जाता है, तब ये समस्या हमारे शराीर में डिहाइड्रेशन के तौर पर उभर कर सामने आती है. अब ऐसे में पानी पीना हमारे लिए एक जरूरत बन जाता है. अगर आपको भी इस मौसम में डिहाइड्रेशन की परेशानी हो रही है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें हम आज आपको कुछ ऐसी ही टिप्स् के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, कि कैसे आप सर्दियों के मौसम में इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है.
फोन में सेट करें वॉटर रिमांइडर
अगर आप सर्दियों के मौसम में पानी पीना भूल जाते है, तो इसके लिए अपने मोबाइल फोन के अंदर वॉटर रिमांइडर को सेट कर सकते है. जिसमें आपको हर 2 घंटे के बाद का एक वॉटर रिमांइडर सेट करना होगा. जिससे आपको ये याद आ जाएगा कि आपको पानी पीना है.
सूप और गर्म चीजों का करें सेवन
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचनें के लिए आपको हमेशा गर्म चीजों का ही सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही आप सूप का सेवन कर सकते है. वहीं ठंड के बेहतरीन मौसम में चाय का सेवन आपकी सेहत के लिए और गले के लिए अच्छा माना जाता है. तो ऐसे में आप गर्म ड्रिंक्स का सेवन सर्दियों के मौसम में कर सकते है. अब क्योंकि ये एक पेय पदार्थ है, तो इससे आपकी डिहाइड्रेशन की परेशानी भी दूर हो जाएगी.
हरी सब्जियों का और फलों को करें सेवन
आपको बतादें, कि ऐसी बहुत सी सब्जियां और फल होते है, जिनमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में साग का सेवन कर सकते है. इसके साथ ही सीजनल फल और सब्जियों का सेवन करने से भी आपकी ये डिहाइड्रेशन की परेशानी दूर हो सकती है. विक्लपों की बात करें तो, आप ऐसे में पपीता, खीरा और नाशपाती का सेवन कर सकते है.