Mandu Travel: सर्दियों के मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है. ठंड के मौसम के दौरान अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ एक ट्रिप तो आपको जरूर तय करना चाहिए. जिसमें आप एक अच्छा क्वालिटी टाइन अपनों के साथ् में बिता सके. लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल आता है, कि जांए कहां. अगर आप भी यहीं सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है मांडू के बारें में. जहां पर ठंड के मौसम के दौरान आप अपनों के साथ घूमने के लिए जा सकते है.
आपको बतादें, कि मध्य प्रदेश के सेंटर में स्थित है एक जगह जिसका नाम है मांडू. जो कि अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जानी जाती है. जानकारी के लिए बतादें, कि इंदौर से ये शहर महज 100 किमी तक की दूरी पर स्थित है. जहां पर सर्दियों के मौसम में आप एक बेहतरीन एक्सपीरियंस कर सकते है. वहीं आपको बतादें, कि ये शहर जितना सुंदर है, उतना ही एतिहासिक भी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बीचों बीच बसा ये शहर पहले माण्डवगढ़ के नाम से जाना जाता था. जहां पर जानें के बाद आपको यहां पर बनी हुई सालों साल पुरानी बड़ी इमारतें, पुराने बने हुए महल और साथ् ही में लंबी लंबी गुफांए भी देखनें को मिल जाती है. अपने इतिहास को लेकर के ही ये शहर आज प्रयटकों के लिए एक बेहतरीन जगह बन चुका है. आपको बतादें, कि ये शहर कश्मीर से कम नही है. देखनें के लिए यहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारें भी मिल जाते है. आपको बतादें, कि यहां पर जो महल आपको देखनें को मिलते है, वे सभी 15वी शताब्दी के समय के बने हुए महल है.
देखनें को मिल सकती है ये बेहतरीन जगहें
मांडू शहर अगर आप घूमने के लिए जाते है, तो यहां पर आपको देखनें के लिए बहुत से महल मिल जाते है. जिसमें प्रमुख तौर पर हौशांग का मकबरा, रानी रूपमती का महल, जहाज महल और सुंदर गुफांए. आपको बतादें, कि यहां पर जो गुफांए बनी हुई है, वहां पर आपकेा बेहद खूबसूरत बुद्ध भगवान की मूर्ति कला का प्रदर्शन मिल जाएगा. जिसके बगल में ही एक बाघानी नदी भी बहती है. ऐसे में ये नजारें आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना सकते है.