Home Decor Ideas: जैसे ही सर्दियां शुरू होती है, वैसे ही हम अपने आप को पूरी तरह से कवर कर लेते है. लेकिन फिर भी सर्दियों के मौसम में ठंड तो लगती ही है. ऐसे में घर के फर्श पर भी अगर पांव पड़ जाता है, तो हम कांप जाते है. इसलिए जरूरी है, कि हम अपने घरों को ठंड के मौसम में थोड़ा सा बदल लें. ताकि हम इस सर्दी से बच कर के रह सके. अब कई लोग सर्दियों में अपने घर के अंदर 24 घंटे हीटर का इस्तेमाल करते है, जिससे कि उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है. क्योंकि एक्सेस मात्रा में अगर हम हीटर का इस्तेमाल करते है, तो इससे हमारी स्किन काफी ज्यादा डैमेज हो जाती है. सर्दियों के मौसम में घर के अंदर अगर आप ठंड से बचना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ नए और इनोवेटिव डिजाइन अपने घर में ट्राय जरूर करने चाहिए. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन होम डेकोर आइडिया लेकर के आए है, जिनकी मदद से आप ठंड के मौसम से बच सकेंगे और साथ ही में आपका घर भी इन डिजाइन की मदद से बेहद खूबसूरत लगेगा. तो आइए जानते है.
बैलकनी को इस प्रकार से सजांए
अक्सर धूप सेंकने के लिए हम सभी लोग अपने घरों की छतों पर या फिर बैलकनी पर जाना पसंद करते है. ऐसे में ये जरूरी है, कि हम इस प्लेस को थोड़ा ज्यादा सुंदर बनांए. तो अपने घर की बैलकनी को सजानें के लिए आपको सबसे पहले कुछ सुंदर से डिजाइन की कुर्सियां लानी होगी. आप चाहे तो मेटल या फिर लकड़ी की कुर्सियों का भी इस्तेमाल कर सकते है. बैलकनी को सजानें के लिए आप ग्रिल पर खूब सारे पौधें लगा दें. मार्केट में बहुत तरह के डिजाइनरइ गमले आपको मिल जाएंगे. जिन्हें लगाकर के आप अपनर बैलकनी को खूबसूरत बना सकते है. इसके साथ ही कुछ विंड चाइम्स की मदद से भी आप अपनी बैलकनी को सजा सकते है.
ना इस्तेमाल होने वाले सामान से सजांए अपना घर
अगर आपके पास कोई पुरान स्वेटर्स पड़े हुए है, तो ऐसे में आप उन्हें ग्लास जार के कवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें आप स्वेटर को काट कर के अच्छे कवर बना सकते है. वहीं अगर आप कढ़ाई बुनाई का काम आता है, तो इनसे फूल भी बना सकती है.
घर के फर्श पर बिछांए कारपेट
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचनें के लिए आपको अपने घर के फर्श पर कालीन सा कारपेट जरूर बिछा लेने चाहिए. मार्केट में आपको बहुत से बेहतरीन डिजाइनर कारपेट मिल जाएंगे. जिनकी मदद से आपका घर भी सुंदर लगेगा और साथ ही आप सर्दी से भी बच जांएगे.