आपकेा बतादें की कुछ ऐसे बिजनेस होते है जो की गांव और शहर में हर जगह चलते है. ऐसे में गांव में ज्यादातर किसानो मुर्गी पालन के बिजनेस को करना पसंद करते है. ये तेजी से एक फेमस बिजनेस बनता जा रहा है. इसके साथ ही इस बिजनेस की मदद से किसानों की आमदनी को बढ़ाने में भी काफी मदद मिल रही है. इस बिजनेस केा अगर आप शुरू करना चाहते है तो आप इसे 40,000 से 50,000 हजार रूपये लगाकर के शुरू कर सकते है. आप अपने इस बिजनेस केा खाली जगह या फिर आंगन खेतों में भी कर सकते है. वहीं सरकार इस बिजनेस के लिए किसानों को बढ़ावा दे रही है. बतादें राज्य सरकार इन बिजनेस के लिए किसानों को लोन और ट्रेनिंग भी साथ में दे रही है.
पहले के समय में लोग इस बिजनेस को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन पहले इस बिजनेस में इतनी कमाई नही होती है. लेकिन आपकेा बतादें की इस बिजनेस में अब बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है. इसके साथ ही जरूरत है की सही नस्लों का चुनाव करना भी इस बिजनेस में करना बेहद जरूरी है.
मुर्गी पालनें के लिए इस किस्म का करें चुनाव
तो अगर आप इस बिजनेस के दौरान बेहतरीन कमाई करना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है की आप सही मुर्गियांे का चुनाव करें. जिसमें कड़कनाथ, कारी, वनराजा, श्रीनिधी, उज्जवल और श्यामा जैसी मुर्गियों का चुनाव करना होगा. इस बिजनेस केा शुरू करने के लिए नैशनल लाइवस्टाॅक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दे रही है. जिसमें की किसानों केा पाॅल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है.