अगर आप भी अपनी नौकरी से तंग हो चुके है और कोई न्यू बिजनेस शुरू करने के लिए सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है यहां हम आपकेा बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. हम बात कर रहे है पशुचारे (Animal Feed Making Industry) के बिजनेस के बारें में. आपको बतादें की देश में पशुचारे की किल्लत के चलते आपका ये बिजनेस आपकेा काफी सफलता दिला सकता है. इसके साथ ही आप इस बिजनेस को गांव या फिर शहर कही पर भी शुरू कर सकते है. पशुचारा बनाने का ये बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा बन सकता है. आइए जानते है की आप इस बिजनेस को किस प्रकार से शुरू कर सकते है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी है की आप अपने लिए लाइसेंस जरूर बनवा लें. वहंी इसके लिए आपकेा बहुत से नियमों का भी पालन करना होगा. बतादें की पशुओ के लिए पशुचारा ज्यादा बेहतरीन माना जाता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पशुचारा बनाने वाली फार्म का चुनकर के शाॅपिंग एक्ट पर रजिस्ट्रेशन करना है इसके साथ ही आपकेा एफएसएसआई से इस बिजनेस के लिए लाइसेंस भी लेना होगा. बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकेा जीएसटी भी देना होगा जिसके लिए आपकेा जीएसटी का फार्म भी रजीस्ट्र करना होगा. वहीं इसके लिए आपको काफी सारी मशीनो ंकी जरूरत होगी.
सरकार की ले सकते है मदद
आपको बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 10 लाख रूपये तक का लोन सरकारी मदद से ले सकते है. वहंी ऐसे बहुत से राज्य है जो की आपको स्वरोजगार योजना के तहत लोन उपलब्ध कराते है.