सभी फोन कंपनियों की छुट्टी करना आया Honor का यह नया स्मार्टफोन, सेल्फी भी खींचेगी बिंदास

Picsart 23 05 31 13 02 26 065

नई दिल्ली : आजकल इंडियन गैजेट्स सेक्शन में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है. ऐसे में अगर आप भी नया फोन लेने वाले है. तो आपको बता दें इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है एक शानदार और बिंदास फोन जिसका लुक एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला है.

हर दिन अलग-अलग तरह के बेहतरीन और शानदार फोन लॉन्च होते रहे है, जो हमेशा हर एक फोन कंपनी को तगड़ा और बड़ा झटका देते रहते है. अबकी बार फिर से बाकी सभी फोन कंपनियों को बड़ा झटका देने आ चुका है मार्केट में ऐसा फोन जिसका लुक और कैमरा एकदम बिंदास है और परफेक्ट है. इस खबर में जिस फोन की बात हो रही है वो फोन है honor कंपनी का. आपको बताते हैं सबसे पहले उसका नाम, इस फोन का नाम है Honor 90 Pro Smartphone. इस फोन में आपको काफी कुछ अलग मिलने वाला है जो बाकी और मोबाइल से काफी अच्छा होने वाला है.

Honor 90 Pro Smartphone Features

बात करें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी वाली डिस्प्ले मिलने वाली है. बता दें, इस स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच की फुल HD और फुल गोरिला ग्लास कवर वाली प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है.

Honor 90 Pro Smartphone Internal Memory

फोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज 12GB + 256GB रैम की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है.

Honor 90 Pro Smartphone Price

कीमत के मामले में आपको बता दें इस फोन की कीमत मार्केट में लगभग 29,160 रुपये है. जबकि अगले वैरिएंट यानी की 16GB + 256GB की कीमत लगभग 32,680 रुपये है.

Honor 90 Pro Smartphone Camera

बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की साइड तीन सेटअप वाले कैमरे मिल जाएंगे. पहला कैमरा 200-मेगापिक्सल का कैमरा है. दूसरा कैमरा 12-मेगापिक्सल का कैमरा है. तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

Honor 90 Pro Smartphone Battery

बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में आपको 90W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top