सबसे लंबी लड़की रूमेसा की हाइट 7 फीट 9 इंच।।कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक दर्ज करा चुकी हैं.।

hight

अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए अच्छी लंबाई कौन नहीं चाहता. खास तौर से महिलाएं तो इसकी इच्छा बहुत ज्यादा रखती हैं. यही वजह है कि महिलाएं अपनी हाइट को थोड़ा ज्यादा दिखाने के लिए हाई हील्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक ऐसी महिला है जो अपनी लंबाई की वजह से काफी परेशानियों का सामना करती है तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रूमेसा की..रूमेसा तुर्की की रहने वाली हैं और वह अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक दर्ज करा चुकी हैं.जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस पृथ्वी की सबसे लंबी महिला के रूप में दर्ज किया गया है. रूमेसा तुर्की की रहने वाली हैं और वह अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक दर्ज करा चुकी हैं.
कैसे हो गईं इतनी लंबी
दरअसल, रूमेसा कि इस लंबाई की वजह एक बीमारी है, जिसे वीवर सिंड्रोम कहा जाता है. रूमेसा जन्म से इस बीमारी से ग्रसित हैं और यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है जिसके कारण उनकी लंबाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि इस बीमारी के कारण रूमेसा की हड्डियां बेहद कमजोर हो गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें खड़े होने में भी समस्या होती है और वह वाकर की मदद से ही चल पाती हैं.
इसके बाद अब उनका नाम सबसे लंबी जीवित महिला के तौर पर भी दर्ज हो गया है.

साल 2014 में बनाया था रिकॉर्ड

रूमेसा ने यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 2014 में बनाया था. जब उनकी उम्र महज 17 साल थी. उस वक्त रूमेसा की हाइट 7 फीट 9 इंच के बराबर थी. रूमेसा आज भी तमाम परेशानियों का सामना अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करती हैं. उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कुछ लोगों का सहारा लेना पड़ता है.

रूमेसा के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं

रूमेसा ने सबसे लंबी महिला होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बनाया ही है इसके साथ ही उन्होंने तीन और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें से एक है सबसे लंबी उंगली का वर्ल्ड रिकॉर्ड. दूसरा है सबसे लंबे हाथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड. और तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड है सबसे लंबी पीठ वाली जीवित महिला का. आपको बता दें रूमेसा अपनी बीमारी की वजह से कभी भी स्कूल नहीं जा पाईं, उनकी पूरी शिक्षा घर से ही हुई और आज भी वह घर से बाहर बेहद कम ही निकलती हैं.

24 वर्षीय गेलगी को अपनी लंबाई और वीवर सिंड्रोम के चलते ज्यादातर व्हीलचेयर का उपयोग करना पड़ता है. वह जेनेटिक डिसऑर्डर Weaver Syndrome से ग्रस्त हैं. इसकी वजह से उनकी हाइट बहुत ज्यादा बढ़ गई. 

‘स्काई न्यूज’ के मुताबिक, रुमेसा गेलगी कहती हैं- “हर नुकसान आपके लिए एक लाभ में बदल सकता है इसलिए खुद को स्वीकार करें कि आप कौन हैं, अपनी क्षमता से अवगत रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.” 

इनके नाम भी हैं रिकॉर्ड 

बता दें कि दुनिया का सबसे लंबे पुरुष का रिकॉर्ड भी तुर्की के सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) के नाम दर्ज है. 2018 में कोसेन की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच (251 सेमी) मापी गई थी. वहीं दुनिया की अब तक की सबसे लंबी महिला का रिकॉर्ड चीन की ज़ेंग जिनलियन के पास है, जो 1982 में अपनी मृत्यु से पहले 8 फीट 1 इंच (246.3 सेमी) की थीं. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top