Sunita Baby : इंटरनेट पर इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हरियाणवी डांस के चर्चे और जलवे चलते दिख रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई हरियाणवी डांसर के जलवे वायरल होते दिखाई देते रहते हैं. फिलहाल इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी के जलवों के बारे में.
हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. उनका एक इंटरनेट पर मस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो सुनीता बेबी का वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है उस वीडियो में उन्होंने सफेद रंग का सूट पहन रखा है, जिसमें बेबी बहुत खूबसूरत लग रही है.
https://youtu.be/dU9TVc9EsBQ
वीडियो में सुनीता बेबी ने ऐसे क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन दिया है कि लोग उनकी अदा को देख फिदा हो रहे है. बेबी के कार्यक्रम में भीड़ सुनीता बेबी के डांस स्टेप को खूब पसंद कर रही है. साथ ही साथ उनके डांस के नशे में चूर होकर बेबी पर हजारों नोट की बारिश की करती दिख रही है.
अब तो इंटरनेट पर एक खबर और सुनीता बेबी के बारे में खूब वायरल हो रही है और यह खबर यह है कि सुनीता बेबी के डांस अब तो सपना चौधरी से भी ज्यादा देखे जा रहे हैं. ऐसा लोग इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. लेकिन अब मौजूदा हालात देखें तो सुनीता बेबी की भी लगातार फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.