नई दिल्ली : चुनावी माहौल है तो चुनावी रैलियां और चुनावी बयानबाजी इस समय जमकर हो रही है. लेकिन इस समय सबसे अधिक चर्चा का विषय इंडिया गठबंधन बना हुआ है. इंडिया अलायंस के मैन गुटों में यानि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में जमकर बयानबाजी होती हुई दिख रही है. ऐसा लग रहा है की सब कुछ ठीक नहीं है. अभी हाल ही में अखिलेश यादव का बयान आया था, की इंडिया गठबंधन के नाम पर कांग्रेस ने धोखा किया है. तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ सपा दफ्तर के बाहर से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.
बता दें समाजवादी पार्टी के लखनऊ दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगा है. इस पोस्टर के अंदर अगर लोग ध्यान से देखेंगे तो जो बैनर लगा है उसमें सपा चीफ अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के फोटो के नीचे ‘भावी प्रधानमंत्री’ लिखा गया है.
इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए News Tak द्वारा भी दी गई है. इस पोस्टर के अंदर लिखा गया है ‘देश के भावी प्रधानमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’. हालांकि यह बात तो सभी जानते है अखिलेश यादव का जन्मदिन जुलाई में आता है. लेकिन सपा पार्टी ऑफिस के बाहर लगा यह बैनर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इससे पहले भी जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे. तब भी ऐसा ही पोस्टर लखनऊ के पार्टी ऑफिस के बाहर देखने को मिला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा रही. ठीक वैसे ही अब यह पोस्टर भी सभी निगाहों में आकर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस पोस्टर के पीछे क्या राज है यह तो आने वाला समय ही बता देगा. लेकिन आपको लगता है कि क्या अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए या फिर नहीं. आप अपनी राय कमेंट के अंदर जरूर लिखे.