नई दिल्ली: हरियाणवी छोरी सपना चौधरी आज दुनिया भर में मशहूर है. सपना चौधरी एक ऐसा नाम बन चुकी है जो लाखों दिलों पर राज करती हैं, वह गांव के स्टेज पर डांस करते-करते आज फिल्मी दुनिया का एक बड़ा सितारा बन चुकी हैं.
सपना चौधरी के बारे में जितना लिखे उतना कम है, क्योंकि वह एकमात्र ही ऐसी इकलौती डांसर है जिन्होंने हरियाणा के डांस को पहचान दिलाई. हालांकि अब बहुत सारी हरियाणवी डांसर मौजूद है लेकिन जो बात सपना चौधरी के ठुमके और लटको झटको में है वह शायद ही किसी और में हो.
सोशल मीडिया पर सपना का रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं खासकर अगर वह इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाल दें या फिर कोई वीडियो डाल दें, तो कुछ ही मिनटों में उनके उस वीडियो पर लाखों लाखों व्यू आ जाते हैं और भर भर कर कमेंट आने लगते हैं.
एक बार फिर से सपना चौधरी का एक हॉट डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लाल रंग का सूट पहनकर एकदम पटोला की तरह नाचती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन यह वीडियो उन के डांस के कारण नहीं बल्कि उनके फैन की एक गंदी हरकत के कारण वायरल हो रहा है.
सपने के साथ गंदी हरकत
वैसे तो सपना का हर एक वीडियो मस्त और धमाकेदार डांस वाला होता है, लेकिन यह वीडियो थोड़ा चौका देने वाला है क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में सपना डांस कर रही थी और अचानक उनके आसपास मौजूदा भीड़ में से एक शख्स उनके स्टेज पर चढ़ जाता है और उनके साथ गंदी हरकत करने लग जाता है, और हरकत भी ऐसी कि उनको टच तक करने की कोशिश करता है जिसे देख सपना चौधरी काफी गुस्से में आ जाती हैं और उसे फटकार कर स्टेज से नीचे उतार देती हैं. इस वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन लोग देख चुके है.