सड़कों के मामलें में भारत ने चीन को छोड़ा पीछे, जानिए डिटेल्स

s vsb

आपको बतादें की दुनिया में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वालें देशों में एक भारत का नाम भी शामिल है. ऐसे में लोगों को चाहिए की वे एक शहर से दूसरे शहर में आसानी से पहुंच सके. कही भी जाने के लिए लोग आमतौर पर हवाई जहाज, रेल या फिर सड़को का इस्तेमाल करते है. जिसमें सड़कों का बेहतरीन होना एक जरूरी बात बन जाती है. आपकेा बतादें की भारत में अब सड़को का नेटवर्क बेहद तेजी से बढ़ते हुए देखा जा रहा है. सड़को के मामलों में अगर देखा जाए तो इंडिया ने चीन को भी पिछे छोड़ दिया है.

हाल ही में एक रिपोर्ट में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है की पिछले 9 सालों में भारत का सड़को को नेटवर्क लगभग 59 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. सड़को के मामलें में अब दुनिया भर में भारत दूसरे नंबर पर अस चुका है. पहले नंबर पर अमेरिका का नाम शामिल है. गडकरी ने बताया की नेटवर्क अब 1,45,240 किलोमीटर तक जा पहुंचा है. वहीं अगर बात करें साल 2013 और 2014 की तो ये नेटवर्क महज 91,287 किलोमीटर का था. इस तरीके से पिछले 9 सालों में भारत की सड़कों पर 59 प्रतिशत की बढ़़ोतरी देखने केा मिली है.

उन्होनें बताया की दुनिया भर में अब भारत सड़को के मामलों में दुसरे नंबर पर जा पहुंचा है जिसमें अमेरिका पहले नंबर पर इसके साथ ही भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है. गडकरी ने बताया की इसके साथ ही टोल से मिलने वाला राजस्व 4,770 करोड़ रूपये से बढ़कर अब 41,342 करोड़ रूपये तक का हो गया है. वहीं सरकार का लक्ष्य है की वे इस टोल राजस्व को साल 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रूपये तक पहुंचा सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top