संसद में गूंजा जया का भाषण।।ऑस्कर अवार्ड के लिए भी दी बधाई।।।

jaya

राज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। कभी फिल्मों को लेकर जया बच्चन सुर्खियों में रहती थी। तो आज वह सांसद बनकर सुर्खियां मैं रहती है।
74 वर्ष की उम्र में भी जया बच्चन का जलवा देखने लायक है अपने बेबाक अंदाज से वह हमेशा संसद में गुंजायमान रहती हैं और एक बार फिर संसद में उनका गुस्सा फूटा
वैसे तो संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई।

क्यों बीच में बोलते हो नीरज…

सांसद जया बच्चन हमेशा बेबाक तरीके से बोलने के लिए आगे आती हैं लेकिन कई बार विपक्ष उनको चुप कराने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन जया बच्चन हमेशा अपने मुद्दों को उठाती हैं। कई बार वह विपक्ष पर निशाना भी साधा दी है कि विपक्ष को चुप रहकर थोड़ा सुनना चाहिए
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जया ने भाषण के दौरान टोकने पर नाराजगी जताते हुए एक सांसद से कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं। जया ने कहा कि ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने सांसद से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। दरअसल, जया ने कहा था कि ऑस्कर किसी उत्तर-दक्षिण नहीं, केवल भारत ने जीता है।
ऑस्कर को लेकर कि केवल जया बच्चन नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार राजनेता कई लोग यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके ऑस्कर को जीतने वालों को बधाई दिए यह भारत के लिए गोरांवित करने वाला पल है।

राज्यसभा में आज जया बच्चन फिर खफा हो गईं। नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई देते हुए जब एक सांसद ने उन्हें टोक दिया तो जया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब ये असभ्यता दिखाने की बीमारी हो गई है।

 राज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई।

बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है

जया ने भाषण के दौरान टोकने पर नाराजगी जताते हुए एक सांसद से कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं। जया ने कहा कि ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने सांसद से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। दरअसल, जया ने कहा था कि ऑस्कर किसी उत्तर-दक्षिण नहीं, केवल भारत ने जीता है।

धनखड़ बोले- आपकी आवाज हमेशा से बुलंद

जया ने जैसे ही सांसद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आवाज हमारे पास भी है, सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शांत कराने के लिए  कहा कि मैडम आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है और हम इसे जानते हैं।

ऑस्कर मिलने पर राज्यसभा में बधाई

राज्यसभा में आज विभिन्न नेताओं ने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर टीम को बधाई दी। सांसदों ने कहा कि इससे न सिर्फ फिल्म RRR बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ है। वहीं, जया बच्चन ने भी इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब भारत फिल्मों के लिए सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिका पीछे छूट गया है। 

जया ने RRR फिल्म के निदेशक को भी बधाई दी और कहा कि उनका निर्देशन काफी बढ़िया था। जया ने साथ ही कहा कि ये जीत उत्तर-दक्षिण की नहीं बल्कि पूरे भारत की हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top