क्या आप भी उन्ही लोगों में से एक है जो की नौकरी करते हुए थक गए है. अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जिसे आप घर में बैठे हुए शुरू कर सकते है. तो ये खबर आपके लिए है आज हम आपको बताएगें एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में. आल हम आपको बताएगें एक ऐसे खाने के उत्पादन के बारें में जिससे आप घर में बैठे हुए लाखों रूपये की कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है मुरमुरा बिजनेस Murmura Making Buisness के बारें में जिसे लाई बनाने का बिजनेस भी कहते है. आपको बतादें की Puffed Rice को हिंदी में मुरमुरा और लाई कहते है. इसके साथ ही आपको बतादें की देश भर में ऐसे बहुत से राज्य मौजुद है जहां मुरमुरों और लाई को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
आपको बतादें की मुरमुरें को अलग अलग जगहों पर काफी अलग तरीकों की खानें की चीजों से मिलका तैयार किया जाता है. मुंबई में शहर में ये भेलपूरी के नाम से काफी मशहूर है. वहीं बेंगलुरू में चुरमुरी के नाम से जानी जाती है. सिर्फ इतना ही नही इसे भगवान के प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
बतादें की खादी और ग्राम उदयोग आयोग ने मुरामुरा बिजनेस की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एक प्रोजेक्ट को तैयार किया था. जिसमें बताया गया की इस बिजजेस को शुरू करने के लिए आपको 3.55 लाख रूपये तक का खर्च लग सकता है. इसके साथ ही आपको बतादें की अगर आपके पास मुरमुरे के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नही है तो आप प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. आपको बतादें की ये मुरमुरों का बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि अमीर और गरीब दोंनों ही वर्ग के लोग इसे बड़े ही चाव से खाते है.