नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक की डिमांड काफी तेजी से देखी जा रही है खासकर युवाओं की बात करें तो युवा ज्यादातर Cruser बाइक की डिमांड ही कर रहे हैं और क्रूजर बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली अगर कोई बाइक है तो वह है रॉयल इनफील्ड.
Royal Enfield 350cc को इसके सॉलिड लुक, दमदार इंजन और फर्राटे भरने वाली धाकड़ आवाज के लिए जाना और पहचाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रॉयल इनफील्ड की यह बाइक खासकर युवाओं के दिलों की धड़कन है. इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है जो की 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहती है.
कीमत की बता करें तो Royal Enfield 350 की कीमत लगभग 1.90 हजार है, लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इस बाइक को मात्र 55 हजार रुपए में ही अपने घर ला सकते है.
ऐसी कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जहां पर पुरानी सेकंड हैंड Royal Enfield 350 बाइक अच्छी कंडीशन वाली कम दामों में खरीद सकते है. इस खबर में हम आपके लिए ढूंढ लाएं है एक ऐसी ही बिंदास गुड लुक, अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड Royal Enfield 350.
केवल 55 हजार में लें आएं बुलेट
Royal Enfield 350 बुलेट को आप अब कम दाम में अपने घर ला सकते है. आपको बता दें DROOM online website पर रॉयल इनफील्ड 350 बाइक लिस्ट की गई है जो काफी अच्छी कंडीशन में उपलब्ध है, इसकी कीमत यहां पर 55,000 रुपये रखी गई है. Royal Enfield 350 cc का ये मॉडल 2012 है, तो ये मौका ना गवाएं जल्दी से रॉयल इनफील्ड 350 के मात्र 55 हजार में मालिक बन जाएं.