Francoise Bettencourt Meyers: क्या आप फ्रांस की फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज के बारें में जानते है, अगर नही तो यहां पर जरूर जान लें. आपको बतादें, कि फ्रांस में रहने वाली फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज दुनिया की सबसे अमीर महिला है. साथ ही में इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 12वें नंबर पर आता है. जिनके पास आज के समय में 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति् मौजुद है. वहीं पर आपको बतादें, कि दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी का नाम 13वें नंबर पर शामिल है. आपको बतादें, कि मुकेश अंबानी के पास तकरीबन 97 बिलियन डॉलर की संंपत्ति इस समय मौजुद है. बतादें, कि इस लिस्ट में फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज का नाम मुकेश अंबानी से पहले शामिल है. जिससे ये साफ तौर पर जाहिर होता है, कि मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर इस समय फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज है. जो कि फ्रांस में रहती है.
बात करें फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज के बिजनेस के बारें में तो आपको बतादें, कि फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज इस समय कॉस्मेटिक कंपनी लोरियाल की होल्डिंग कंपनी टेथयस की चेयरपर्सन है. इसके साथ ही में वे लोरियाल ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की वाइस पर्सन भी है. आपको बतादें, कि लोरियाल कंपनी इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियों में से है.जिसके शेयर मार्केट में 34 फीसदी के हिसाब से कारोबार कर रहे है. ये एक रिकॉर्ड लेवल के बिजनेस पर पहुंच चुके है. इसके साथ ही में हाल ही तौर पर लोरियाल शैम्पू की बिक्री में भी अच्छा खासा उछाल इन दिनों में देखनें को मिला है. जहां पर इसकी बिक्री अब बढ़ कर के 42 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. जिसके बाद से अब फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. इस समय उनके पास में 100.1 अरब डॉलर की संपत्ति मौजुद है. जिसके चलते दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में उनका नंबर 12वें नंबर पर शामिल है. वहीं आपको बतादें, कि वे इस लोरियाल बोर्ड के बिजनेस में तकरीबन 1997 से बनी हुई है. जिसकी शुरूआत उनके दादा ने की थी. वहीं फ्रांस के अंदर ये दूसरे नंबर पर सबसे अमीर है.