प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मई को अपनी शादी की 30वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे है, इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने तस्वीर शेयर की वैसे मामा की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प रही है। जनता की सेवा के लिए कभी ना शादी करने का प्रण लेने वाले शिवराज सिंह चौहान एक ही नजर में साधना को अपना दिल दे बैठे थे।
बहन ने साधना से मिलवाया
जैसा बताया गया कि शिवराज कभी शादी नहीं करने वाले थे लेकिन अपनी बहन के दवाब के चलते वह साधना से मिलने गए और अपना दिल हार गए। इसके बाद शिवराज साधना सिंह से छिप-छिप कर मिलने लगे और उन्हें चिट्ठी भी लिखने लगे। मुख्यमंत्री ने कई बार बताया है कि प्यार का पहला इजहार भी उन्होंने पत्र लिखकर ही किया था। यही नहीं, साधना ने भी उन्हें खुब लव लेटर लिखे। इसके बाद घरवालों की सहमति से 6 मई 1992 को शिवराज और साधना शादी के बंधन में बंध गए थे।
एक इंटरव्यू में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हर सफल परुष के पीछे एक महिला होती है और मेरी सफलता के पीछे मेरी पत्नी साधना का ही हाथ है। उन्होंने कहा था कि आज तक साधना ने कभी कोई जिद्द नहीं की और हर तरह की जवाबदारी उसी ने संभाली।
दोनो एक दूसरे की तारीफ के पुल बांधते आए नजर।
वैसे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात करें या साधना सिंह की बात करें तो वह हमेशा कोई धार्मिक कार्यक्रम हो या कहीं पर भी किसी तरीके का प्रोग्राम रखा गया वह हमेशा साथ में चलते हैं। दोनों एक दूसरे की तारीफें करते नजर आते हैं। उनकी प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प कहानी नजर आती है ।साधना सिंह कभी भी शिवराज के फैसले से इंकार नहीं करती बल्कि उनका साथ देती नजर आती है साधना शिवराज के दो बेटे हैं दोनों ही बेटे भी बड़े संस्कारी है। अपने माता-पिता के आदर्श संस्कार को मानते हैं और उनके ही चरण चिन्हों पर आगे बढ़ते हैं।
प्रदेश में मामा के रूप में बहुत प्यार मिला।
जिस तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बेटियों को मान दिया सम्मान दिया उन को आगे बढ़ाने का काम किया बहनों के लिए बहुत कुछ काम किया प्रदेश में विकास की राह को आगे बढ़ाया माननीय मुख्यमंत्री जी को चाहने वाले से प्रदेश के नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में हैं।शिवराज सिंह चौहान की अच्छी छवि बनी हुई है ।बहुत अच्छे नेता के रूप में वह जाने जाते हैं और अब तो वह प्रदेश के मामा के रूप में सब उनसे बहुत प्यार करते हैं।
साधना शिव के साथ हरदम।
सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है, जो हरदम अपनी पति के साथ खड़ी रहती हैं, खुद शिवराज भी यह स्वीकार करते हैं कि उनके राजनीतिक जीवन में पत्नी साधना सिंह का बहुत बड़ा योगदान है. खास बात यह है कि साधना सिंह में भी कुछ ऐसी खूबियां जो उन्हें अन्य मुख्यमंत्रियों की पत्नियों से अलग बनाती है. क्योंकि वे केवल एक सीएम की पत्नी नहीं है बल्कि साधना सिंह को कुशल प्रबंधक के तौर पर भी जाना जाता है, बताया जाता हैं कि रणनीतिकार, चुनाव प्रचारक, चुनाव मैनेजर ये सारी खूबियां साधना सिंह में है. माना जाता है कि सीएम शिवराज अपने हर बड़े फैसले में साधना सिंह की राय जरुर लेते हैं.
जनता के बीच भी चहेते हैं. शिवराज। शिवराज की इस सफलता में उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी बराबर की हकदार है. क्योंकि साधना शिवराज की परछाई की तरह है. जो शिवराज के हर अच्छे बुरे दौर में उनके साथ खड़ी रही.