एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने बहेरिया जिला शहडोल में हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कमलनाथ पर तंज कसा है।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को लेकर कहा कि, “मेरे किसान भाइयों-बहनों, कमलनाथ जी द्वारा किए गए कर्जा माफी के झूठे वादे के कारण ब्याज की जो गठरी आप के सिर पर बोझ बन गई है, उसे हम उतारेंगे।”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंदसौर के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की वृहद सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीतामऊ पहुंच गए हैं। सीतामऊ पहुंचते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लाड़ली बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कुछ ही देर में सीएम लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे
योजना से किसानों को कई लाभ होंगे. जिसमें से मुख्य रूप से कम पानी में अधिक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी. भूजल स्तर में वृद्धि होगी. लोगों को रोजगार मिलेगा एवं पशुओं को पानी उपलब्ध होगा. सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान सीतामऊ में मुख्यमंत्री (Chief Minister) लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) आम जनता को संबोधित करेंगे तथा इसके साथ ही परियोजना से लाभान्वित होने वाले 252 गांव से आए कलश जिनकी पूजा मुख्यमंत्री करेंगे.