शानदार लुक और आईफोन जैसे कैमरे वाला Realme का यह फोन कुल 10,999 में करें ऑर्डर

Picsart 23 10 27 03 10 59 896

नई दिल्ली : अगर आप भी बेहतरीन कैमरे के साथ शानदार लुक वाला स्मार्टफोन ₹11000 से काम में खरीदना चाहते हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. जी हां दोस्तों अब आपको ₹10,999 में आईफोन जैसे कैमरे वाला फोन मिलाने वाला है.

आपको बता दे इस खबर में हम बात कर रहे हैं रियलमी के एक 4G स्मार्टफोन की जिसका नाम है Realme C55 New Smartphone 2023 इस स्मार्टफोन का लुक कितना अमेजिंग है कि लोग इसे देखकर ही इसे खरीदने का मन बना लेते हैं. वही इस फोन में मिलने वाले माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन की बात करें तो काफी किलर कॉलर इसमें आपको मिलने वाला है. इसके कैमरे की क्वालिटी एकदम बिंदास और बैटरी एकदम धांसू है. आइए जान लेते है इस फोन की पूरी जानकारी.

Realme C55 Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानिए

Realme C55 Smartphone की के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लेने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ने. सबसे पहले शुरू करते है इस फोन की स्क्रीन से. इसमें अपको एक बड़ी फुल एचडी प्लस वाली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.72 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है. जो आपको 90hz के रिफ्रेश रेट मिलेगी.

Realme C55 Smartphone की कैमरा क्वालिटी जानिए

इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इससे आप अच्छे वीडियो और अच्छी सेल्फी ले सकते है. इसमें अपको मैन कैमरा 64 megapixel का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है, जो इसका बैक साइड का पहला कैमरा है. इसमें अपको सेल्फी के लिए मौजूद मिलेगा 8 megapixel का सेल्फी कैमरा.

Realme C55 Smartphone पॉवरफुल बैटरी का बैकअप

बता दें इस Realme C55 Smartphone में आपको अच्छी और तगड़ी बैटरी बैकअप रिस्पांस दिया जा रहा है. इसमें अपको मिलने वाली है 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी, जो आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी जाती है.

Realme C55 Smartphone की कीमत जानिए

Realme C55 Smartphone की कीमत भी आपको बता देते है. इसकी कीमत आपको 4जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की 10,999 रुपये रखी है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top