पिछले दिनों जब ED ने जैकलीन फर्नाडिस को पूछताछ के लिए बुलाया तो मामले ने खूब सुर्खिया बटोरी और महाठग सुकेश चंद्रशेखर का काला चिटठा भी खुला। सुकेश और जैकलीन की साथ में कई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सुकेश ने अब तक कई बिजनेसमैन और एक्टर्स को ठगा है।ठगी में सबसे शातिर खिलाडी यह महाठग है जो जेल में बैठकर भी कई बार बड़ी हस्तियों को ठग चूका है।
कौन है महाठग सुकेश ?
सुकेश चंद्रशेखर बैंगलोर का रहने वाला है। सुकेश ठगी के इस काले धंधे में 17 वर्ष की उम्र से आ गया था। पहली बार पुलिस ने 17 साल की उम्र में सुकेश को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। जब उसने एक जाने-माने वरिष्ठ राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। बचपन से सुकेश जल्द ही आमिर बनना चाहता था। उसकी इस ख्वाइश ने ही उसे शार्ट कट अपनाते हुए महाठग की राह पर खड़ा कर दिया । अनुमान है कि 15 साल में सुकेश 500 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. उस पर सबसे बड़ी 200 करोड़ रुपये ठगी करने का आरोप है।
जेल में बैठेकर करता है ठगी
सुकेश चंद्रशेखर फ़िलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। जेल में बैठे बैठे ही उसने कई बड़ी हस्तियों को चूना लगाया है। सुकेश जेल में बैठ अवैध तरीके से मोबाइल फ़ोन ऑपरेट करता है और एक एप की मदद से वो बड़ी हस्तियों को फ़ोन लगाता है। उन्हें अपनी बातो में फंसा उनसे पैसे ऐठता है।
खुद को बताता है बड़ा अफसर
सुकेश एक ऐसे ऍप का उपयोग करता है जिससे सामने वाले को उसका मोबाइल नंबर वीआईपी दिखता है। सुकेश अपनी पहचान केंद्र सरकार के बड़े अधिकारी के रूप में बताता है जब वह सामने वाले को अपनी विश्वसनीयता का भरोसा दिला देता है तब वह उनको ऑफर देता है और बदले में कई करोड़ की मांग करता है।
जैक्लीन को भी सुकेश ने कुछ इस तरह ही फंसाया था पहले सुकेश ने जैक्लीन के मैनेजर को फ़ोन किया गृह मंत्रालय का बड़ा अफसर बताया था और फिर जैकलीन को बताया कि वो एक बड़े टीवी चैनल का मालिक है।
सुकेश पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप
महाठग सुकेश पर सबसे बड़ी 200 करोड़ की ठगी का आरोप है। मामला फोर्टिस प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उससे 200 करोड़ रुपये की ठगी की है।
शिविंदर सिंह जेल में बंद है इसी मौके का फायदा सुकेश ने उठाया और उनकी पत्नी अदिति को कॉल कर पति की जमानत करवाने के लिए 200 करोड़ लिए।
अदिति ने बताया की उनके पास एक फोन कॉल आया था, जिसने खुद को कानून मंत्रालय का अधिकारी बताया था और उनके पति को जमानत दिलाने का वादा किया था। जमानत दिलाने के बहाने 200 करोड़ की ठगी की गई।
शिविंदर सिंह के भाई मलविंदर सिंह की पत्नी जापना को भी ठगा
दोनों भाइयो के जेल में बंद होने का फायदा महाठग सुकेश ने उठाया और उनकी पत्नियों को अलग पहचान से कॉल कर कई करोड़ की ठगी की। मलविंदर सिंह की पत्नी जापना ने बताया की , उनके पास एक ‘फेक’ कॉल आया था. कॉलर ने बताया कि वो केंद्रीय कानून सचिव अनूप कुमार मेंदीरत्ता के ऑफिस से बोल रहा है। कॉलर ने उससे कहा कि उसने गृह मंत्रालय से जुड़े बड़े अफसरों से बात की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी शामिल हैं. वे सभी उनके पति की मदद करना चाहते है।
खुद को टीवी चैनल का मालिक बता की थी जैक्लीन से दोस्ती
सुकेश ने खुद टीवी चैनल का मालिक बताकर जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती की थी। दोस्ती होने के बाद जैकलीन को सुकेश ने कई बार महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जेल में रहकर ही सुकेश ने जैक्लीन से फ़ोन पर बात की थी वही जब सुकेश जमानत पर जेल से बाहर आया तो उसने जैक्लीन से मुलाकात की। जैकलीन को लेने के लिए सुकेश ने चेन्नई से प्राइवेट जेट मुंबई भेजा था। सुकेश ने कई बार जैकलीन के परिवार के सदस्यों को भी करोडो के गिफ्ट दिए।